Datia news : दतिया। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुरसड़ा थाना क्षेत्र के सड़वारा कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई कर वहां से साढ़े छह लाख से अधिक की अवैध मदिरा एवं मदिरा निर्माण सामग्री जप्त की है। इस मामले में चार प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार करने में टीम ने सफलता प्राप्त की।
आबकारी आयुक्त मप्र के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गुरुवार 12 अक्टूबर को कलेक्टर दतिया संदीप माकिन के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के सहयोग एवं नरेश कुमार चौबे उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिला दतिया केएल भगोरा के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने बताया कि दतिया जिले के ग्राम सड़वारा कंजर डेरा पर दविश देकर कुल 110 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 12 ड्रम, एक परांत एवं दो भट्टी मौके से जप्त की गई।
साथ ही 6200 किलोग्राम लाहन सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान मप्र आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण कायम कर मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 6 लाख 62 हजार रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई में रही इनकी भूमिका : उक्त कार्रवाई में आबकारी विभाग से तुकाराम वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी आरक्षक रवि विसारिया, लक्ष्मीनारायण मांझी, मनीष यादव, अभिषेक भार्गव, याशनिका यादव, खुशबू रघुवंशी एवं वाहन चालक अजय गौतम, अनिल यादव, सतीश पाल की भूमिका रही।