MP Election 2023 : आचार संहिता के बाद पुलिस की कड़ी कार्रवाई, अब तक 226 करोड़ 13 लाख और सामान जब्त

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए गठित दलों एफएसटी, एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद रुपये, अमूल्य धातु, सोना चांदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियाँ जब्त की गई है।

संयुक्त टीमों द्वारा 9 से 29 अक्टूबर तक 226 करोड़ 13 लाख 37 हजार 636 रुपये की कार्रवाई की गई है। इसमें 25 करोड़ 5 लाख 33 हजार 864 रुपये की नकद राशि, 36 करोड़ 99 लाख 40 हजार 331 रुपये कीमत की 19 लाख 57 हजार 696 लीटर से अधिक की अवैध शराब,

11 करोड़ 70 लाख 73 हजार 847 रुपये कीमत के मादक पदार्थ, 75 करोड़ 06 लाख 62 हजार 978 रुपये के अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 77 करोड़ 31 लाख 26 हजार 616 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है।

प्रदेश में वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में (6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) आदर्श आचरण संहिता के दौरान 72 करोड़ 93 लाख रुपये की एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की गई थी, जबकि इस वर्ष 2023 के विधानसभा निर्वाचन (9 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच) में 226 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक की जब्ती कार्रवाई की गई है

नाम निर्देशन-पत्रों की हुई संवीक्षा, 2916 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गए : मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त नाम निर्देशन-पत्रों की 31 अक्टूबर को संवीक्षा की गई है। संवीक्षा के दौरान 2916 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गए। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में जानकारी अपूर्ण है और कुछ विधानसभा क्षेत्रों में आपत्ति लगी है। यह जानकारी अनंतिम है।

प्रदेश में 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter