Datia news : दतिया। विधानसभा चुनाव की मतगणना का काम आज शुरू हो गया। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई। दतिया जिले की तीन विधानसभा दतिया, सेवढ़ा एवं भांडेर के चुनाव परिणाम के लिए मतों की गिनती की जा रही है। तीनों विधानसभाओं में करीब साढ़े चार लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं। मतों की गिनती का काम सेवढ़ा में सबसे कम 12 राउंड में पूरा होगा। ऐसे में इस सीट का चुनाव परिणाम पहले आने की उम्मीद है। वहीं भांडेर और दतिया में 13-13 राउंड में गिनती होनी है।
मतगणना केंद्र के भू-तल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया और प्रथम तल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा एवं विस क्रमांक 21 भांडेर (अजा) की मतगणना होगी।
पोस्टल वेलिट पेपर की गणना के लिए सेवढ़ा में दो, भांडेर में दो और दतिया में तीन टेबलें लगाई गई है। साढ़े आठ बजे से ईव्हीएम के मतों की गणना शुरू होगी। ईव्हीएम से मतों की गिनती के लिए विधानसभा क्षेत्र सेवढ़ा एवं दतिया में 20-20 टेबलें और भांडेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 18 टेबलों की व्यवस्था की गई है।
प्रत्येक टेबिल पर एक सुपरवाईजर, गणना सहायक और एक माइक्रोआब्जर्बर रहेगा। भांडेर एवं दतिया की मतगणना 13-13 राउंड में और सेवढ़ा की मतगणना सबसे कम 12 राउंड में संपन्न हो जाएगी।
साढ़े चार लाख से अधिक वोटों की होगी गिनती : दतिया जिले में चार लाख 52 हजार 850 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। जो मतदान का 75.31 प्रतिशत रहा।
जिसमें जिले की सेवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख 39 हजार 657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जो मतदान का 72.87 प्रतिशत रहा।
भांडेर (अजा) क्षेत्र में एक लाख 38 हजार 532 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जो मतदान का 73 प्रतिशत रहा। वहीं दतिया विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 74 हजार 661 मतदाताओं ने वोट डाले। जो मतदान का 79.40 प्रतिशत रहा। इस तरह साढ़े चार लाख से अधिक मतों की गिनती का कार्य ईव्हीएम से होगा।
44 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला : विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार दतिया, सेवढ़ा एवं भांडेर विधानसभा से 44 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें दतिया से 16 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां से प्रदेश के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके चलते यह सीट काफी चर्चाओं में भी है।
वहीं सेवढ़ा में 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। जबकि भांडेर से मात्र नौ प्रत्याशी ही मैदान में थे। इस तरह कुल 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतगणना के साथ ही हो जाएगा। इस बार मतदान के लिए भी दतिया में 257 केंद्र बनाए गए थे। वहीं सेवढ़ा में 221 व भांडेर 229 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे।