भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी में गुरुवार की दोपहर बड़ा राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला है. जहा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने दावा किया था कि अगर भाजपा की 50 सीटें भी इस चुनाव में आती है तो वो अपना मुंह काला कर लेंगे और आज उन्होंने अपनी इस प्रतिज्ञा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा किया है.
गुरुवार सुबह फूल सिंह बरैया अपनेे समर्थकों के साथ रैली लेकर राजभवन की ओर निकले थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी रैली को लेकर अलर्ट मोड पर रहा। लेकिन जैसी ही बरैया अपना मुंह काला करने की कोशिश करते तभी पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें रोक दिया।
दिग्विजय सिंह ने कहा की बरैया लगातार ही लोकतंत्र बचाने और जनता के हित के लिए आंदोलन करते आ रहे है और आज भी बीजेपी द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर बरैया ने ये कदम उठाने का विचार किया है. इस के बाद दिग्विजय सिंह ने मौके पर फूल सिंह बरैया को काला टीका लगाया और कहा की ये भी सिर्फ इस लिया है की हमारे विधायक जी को किसी की नज़र न लगे और गलत के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी जिसमें हम सब उनके साथ हैं .
EVM में गड़बड़ी तो आप कैसे जीते विधायक जी ? : फूल सिंह बरैया ने साफ तौर पर EVM मशीन में गड़बड़ी और गलत तरीके से बीजेपी को बहुत मिलने की बात कही है इस पर मीडिया ने उनसे सवाल किया की अगर EVM में दिक्कत थी तो आप भांडेर सीट से कैसे 29 हज़ार से ज्यादा मतों से विजय रहे है.
बरैया ने अपने जवाब में इसको टेकिन्कल प्रॉब्लम बताया है और कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए मशीन में 20 हज़ार वोट कम करदिये जाते है अगर EVM सही से काम कर रही होती तो आज में 50 हज़ार मतों से जीत दर्ज़ करता.
मीडिया ने आगे ये भी सवाल किया की अगर EVM सही से काम नहीं करती तो आप तेलंगाना में सरकर कैसे बना पाते इस पर भी बरैया ने कहा कि अगर हर राज्य में बीजेपी आ जाएगी तो उनकी ये चोरी पकड़ी जायेगी इस लिए भाजपा एक समझदार पार्टी है और वो कांग्रेस को पूरी तरह हटा नहीं सकती.