बिना आपरेशन लौटाने पर जिला अस्पताल में हंगामा : डेढ़ दर्जन महिलाओं की नहीं हो सकी नसबंदी, आशा कार्यकर्ता नाराज

Datia news : दतिया। जिला अस्पताल दतिया में उस समय हंगामा मच गया, जब वहां पहुंची महिलाओं को चिकित्सकों ने नसबंदी आपरेशन किए बगैरह बैरंग लौटा दिया। चिकित्सकों का कहना था कि वह ऐसी स्थिति में आपरेशन नहीं कर सकते। इसी बात पर महिलाओं को लेकर अस्पताल पहुंची आशा कार्यकर्ता भड़क गई। उन्होंने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। साथ ही वहां बनी पैथोलोजी लैब की जांच रिपोर्ट को गलत बताया।

गुरुवार को दतिया जिला अस्पताल में नसबंदी आपरेशन करवाने पहुंची महिलाओं खून की कमी बताकर वापिस लौटा दिया गया। चिकित्सकों की इस मनमानी को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया।

उनका कहना था कि इन महिलाओं के ब्लड की नियमित जांच होती है। लेकिन कभी भी खून की कमी सामने नहीं आई। ऐसे में नसबंदी आपरेशन करने के लिए कराई गई ब्लड सैंपल की जांच में कमी है।

Banner Ad

आशा कार्यकर्ता भड़क गई : इस दौरान करी 18 महिलाओं की जांच में मात्र पांच और सात प्वाइंट खून होना जांच रिपोर्ट में बताया गया। जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सक ने उनका नसबंदी आपरेशन करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर केस लेकर आई आशा कार्यकर्ताएं भड़क गई।

उन्होंने पैथोलोजी जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहाकि महिलाओं की हाल में हुई जांच में कभी खून की कमी नहीं निकली। लेकिन अस्पताल में जो जांच हुई, उसमें खून की कमी बताकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन करने से मना किया जा रहा है। जबकि महिलाएं पूरे दिन से अस्पताल में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठी हैं।

अस्पताल में उनकी सुनवाई के लिए वरिष्ठ चिकित्सकगण भी नहीं है। दोबारा महिलाओं को आपरेशन के लिए लाने में उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter