सेवढ़ा जनपद कार्यालय में नाराज सदस्यों ने जड़ा ताला : अध्यक्ष का अपमान करने पर सीईओ को सुनाई खरी खोटी

Datia news : दतिया । सेवढ़ा जनपद में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को आफिस से बाहर निकालकर उसकी तालाबंदी करा दी। सदस्यों ने सीईओ पर अध्यक्ष का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही लिखित प्रस्ताव में सीईओ पर भ्रष्टाचार एवं कमीशन के भी आरोप लगे। जिस पर नाराज होकर सीईओ बैठक से उठकर जाने लगे तो इस बीच उन्हें जबरन बैठाने का प्रयास भी हुआ।

सीईओ चेंबर में पहुंचे तो सदस्यों द्वारा दो प्रस्ताव लिखित में ले जाकर उनसे हस्ताक्षर करने को कहा गया। इस बात को लेकर जमकर तू तू मैं मैं भी हुई। सीईओ द्वारा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं करने के बाद नाराज सदस्यों नारेबाजी करने लगे। जिस पर सीईओ उठकर अपने बंगले में चले गए। इसके बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी ने कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी। मूक दर्शक कर्मचारी बाहर खडे़ हो गए।

दोपहर तीन बजे सदस्यों द्वारा सीईओ के खिलाफ मामला कायम करने के लिए टीआई रामबाबू शर्मा को ओडियो सीडी के साथ एक आवेदन भी सौंपा गया।

Banner Ad

इसमें सीईओ जनपद अध्यक्ष को लेकर उनके पति से यह कहते सुने गए कि मैडम को घर गृहस्थी के काम करने दो। अंत में नाराज सदस्य एसडीएम प्रतिज्ञा शर्मा के पास पहुंचे और सीईओ को हटाने की मांग के साथ 14 दिसंबर से धरना प्रदर्शन करने की जानकारी दी।

सीईओ और अध्यक्ष आए आमने सामने : वहीं इस मामले में सीईओ जनपद जयदेव शर्मा का कहना था कि सदस्य ऐसे भुगतान के लिए दबाब बना रहे हैं जो नियमानुसार हो नहीं सकता। मेरे द्वारा कलेक्टर को जबाब भेजा गया है।

इस संबंध में जनपद अध्यक्ष रविता रूस्तम जाटव का कहना था कि अजा वर्ग की महिला होने के कारण सीईओ उनका अपमान करते है। उनके पति से कहते हैं कि उन्हें घर गृहस्थी के काम देखने दो। जनपद में मनमानी और भ्रष्टाचार का आलम है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter