Datia news : दतिया। जिला चिकित्सालय में मंगलवार को कायाकल्प अभियान के तहत फायर सेफ्टी एवं सीपीआर माकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीईआरएफ, होमगार्ड्स के जवानों और चिकित्सकों ने चिकित्सालय में अचानक होने वाली अग्नि दुर्घटना में घायल मरीजों को त्वरित सुरक्षित निकालकर समुचित उपचार देने और बचाव राहत कार्य का माकड्रिल किया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डा.केसी राठौर, आरएमओ डा.दिनेश सिंह तोमर, जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार अनुराग पचौरी, होमगार्ड कमांडेंट आशीष ऋषिश्वर उपस्थित रहे।
माकड्रिल के दौरान एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर आशीष ऋषिश्वर द्वारा जिला चिकित्सालय दतिया में उपस्थित कार्तिकेय मिश्रा एवं तरुण वर्मा सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग आफिसर, आउटसोर्स कर्मचारी, सफाई
कर्मचारी को फायर सेफ्टी, आपातकालीन मरीज को आग से बचाने, बर्निंग मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के साथ ही फायर सिलेंडर चलाने सम्बंधित ट्रेनिंग दी गई।
वहीं आरएमओ डा.दिनेश सिंह तोमर द्वारा इमरजेंसी के बीच दुर्घटनागस्त मरीज को कैसे सीपीआर देकर जान बचानी है, इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने बताया कि माकड्रिल के आयोजन के पीछे स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य कर्मियों को चिकित्सालयों में घटित होने वाली आकस्मिक अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण कर पीड़ितों को त्वरित सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर समुचित उपचार के लिए अलर्ट करने तथा बेहोशी की हालत में सीपीआर का भी माकड्रिल कराया गया। ताकि आपात स्थिति में मरीज को सुरक्षित रखा जा सके।