Datia news : दतिया। नौकरी छिन जाने के बाद गुस्सा में आए शुगर मिल के कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए वहां कट्टे से गोलियां दागी। गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी में किसी की जान नहीं गई। घटना बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम एरई में शनिवार देर शाम घटित हुई।
इससे पहले आरोपितों ने शुगर मिल के सुपरवाइजर के साथ जमकर मारपीट भी की थी। इसके बाद जब वह जान बचाकर भागा तो हमलावर कट्टे से गोलियां दागते हुए शुगर मिल के गेट तक पहुंच गए। जहां कुछ देर फायरिंग के बाद वह भाग निकले। चार दिनों में बड़ौनी थाना क्षेत्र में गोलीबारी का यह दूसरा मामला है ।
इससे पहले गत बुधवार तीन जनवरी को ही हाईवे पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में दो युवकों की जान जा चुकी है। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
गोलियों की आवाज सुन भागे लोग : गत शनिवार को बाइक सवार लोगों ने वहां पहुंचकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मिल के बाहर खड़े कर्मचारियों ने गोलियां चलती देखी तो उनमें भगदड़ मच गई।
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज मिल पर लगे कैमरों से मिले हैं। फुटेज में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि हमलावर कट्टे से फायरिंग कर रहे हैं और अपनी जान बचाने के लिए शुगर मिल के कर्मचारी इधर उधर दौड़ रहे हैं।
बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में एरई डोलेक्स शुगर मिल के कर्मचारी पुष्पेंद्र गुर्जर पुत्र देवेंद्र गुर्जर निवासी भितरवार ने बड़ौनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख है कि शनिवार शाम आरोपित नीरज पाल, सोनू पाल, गजेंद्र पाल और नरेंद्र पाल निवासीगण एरई ने शुगर मिल पर आ धमके।
जहां नौकरी से निकाले जाने की बात पर नाराज होकर उन्होंने पुष्पेंद्र गुर्जर के साथ लात घूंसों से मारपीट की एवं कट्टे से फायर कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपित भाग निकले थे।
लेकिन रविवार शाम पुलिस ने चारों आरोपित नीरज पाल, सोनू पाल, गजेंद्र पाल और नरेंद्र पाल निवासीगण एरई को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।