बाबा साहेब की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त : नाराज ग्रामीणों ने लगाया हाइवे पर जाम, बागपुरा पहुंची पुलिस

Datia news : दतिया। भांडेर क्षेत्र में एक बार फिर बाबा साहेब डा.अंबेडकर की प्रतिमा किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दी। इस बार यह घटना ग्राम बागपुरा में घटित हुई। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वह आक्रोशित हो गए। इसके बाद उन्होंने नई प्रतिमा लगाए जाने की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब प्रतिमा को लेकर आश्वासन दिया तो ग्रामीण मानें।

इससे पहले कुछ माह पूर्व ही ग्राम बरचौली में डा.अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश हुई थी। जिसके बाद वहां मूर्ति बदली गई थी।

जानकारी के अनुसार भांडेर अनुभाग के ग्राम बागपुरा में भिंड-भांडेर हाइवे के पास बने अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात अज्ञात असामाजिक तत्त्वों ने खंडित कर दिया। इस दौरान मूर्ति की उंगली तथा चश्मा तोड़ दिए जाने की जानकारी बुधवार सुबह जब बाबा साहब के अनुयाईयों को लगी तो वह उनमें आक्रोश फैल गया।

Banner Ad

जिसके बाद बड़ी संख्या में बागपुरा सहित आसपास के गांवों के लोगों ने इकट्ठा होकर हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम भांडेर भरत कुमार, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी भांडेर मोनिका मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

एसडीएम ने दी समझाइश : इस दौरान एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने हाइवे पर चक्काजाम करने वालों को समझाइश देते हुए जल्दी ही नई प्रतिमा स्थापित किए जाने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद यह गतिरोध समाप्त हो सका। इस मामले में एसडीएम भरत कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया। अब जल्दी ही इस विषय पर स्थानीय लोगों से चर्चा कर जनसहयोग से यहां नई प्रतिमा लगवाई जाएगी।

वहीं बागपुरा निवासी चंद्रप्रकाश दोहरे ने बताया कि पिछले साल ही पूर्व विधायक रक्षा संतराम सरौनिया द्वारा इस प्रतिमा का लोकार्पण किया गया था। इस मामले में एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter