Datia news : दतिया। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मां पीतांबरा की नगरी दतिया भी खूब जगमग हो गई है। रविवार से ही पूरा शहर उत्साह और उल्लास में डूबा नजर आया। अयोध्या के आयोजन को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख मंदिरों पर आकर्षक साज सज्जा की गई है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर सुंदरकांड, अखंड रामधुन, सामूहिक हनुमान चालीसा, संकीर्तन जैसे आयोजन शुरू हो गए हैं। दीपोत्सव के भव्य आयोजन की भी तैयारियां हैं। रविवार को भी लोगों ने दीपमालिकाओं से रामनाम सजाया।
नगर के मंदिरों में की रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ सजावट की गई है। साथ ही भव्य रामदरबार की साज सज्जा भी भक्तों को लुभाने लगी है। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर सहित पूरे अंचल में उत्सव का माहौल है।
प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पर भी रविवार शाम को अखंड रामधुन की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम 22 जनवरी तक होगा। इधर धार्मिक आयोजन के क्रम में आज शहर में चल समारोह, झांकिया निकाली जाएंगी। साथ ही आतिशबाजी भी होगी। मंदिरों पर विशेष आयोजन के साथ भंडारे आदि भी आयोजित होंगे।
इस दौरान नगरीय क्षेत्र किला चौक से रिछरा फाटक, चूनगर फाटक, पटवा तिराहा, लाला का ताल, ठंड़ी सड़क, असनई रामलला मंदिर सहित करन सागर, भांडेरी फाटक, भदौरिया की खिड़की, बिहारी जी का मंदिर, राधा गोविंद मंदिर, छोटा, बड़ा बाजार, भरतगढ़ स्थित विजयराघव सरकार मंदिर, अवधबिहारी मंदिर, पीतांबरा पीठ पर धार्मिक आयोजनों के साथ यह उत्सव मनाया जाएगा। वहीं इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की स्थिति बने रहे, इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है।
दीपों से जगमगा उठेगी दतिया नगरी : भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य उमेश विजपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद की ओर से दतिया श्री हनुमान टीला मंदिर राजगढ़ चौराहा पर शाम छह बजे आरती के बाद 221 दीप प्रज्वलन व प्रसाद वितरण होगा।
वहीं परशुराम सेवा समिति दतिया द्वारा श्री परशुराम मंदिर पर 1100 घी के दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। यहां नीरज नयन पाठक की भजन संध्या के साथ ही छप्पन भोग, राम दरबार में आतिशबाज़ी व प्रसादी वितरण होगा। यहां नवीन राम मंदिर की दिव्य आकृति भी दीपों से बनाई जाएगी।
भांडेर में शासकीय विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय प्रांगण में नगर के युवाओं द्वारा 11 हजार दीपक एक साथ प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसके अलावा रघुनाथजी मंदिर में 11 सौ दीपक जलाए जाएंगे।
चतुर्भुजराज सरकार मंदिर, श्री राघवजी, श्री रामजानकी मंदिर सिकंदरपुर, सर्वेश्वर श्रीराम मंदिर पथनवाली, श्रीरामजानकी मंदिर सोजना, गुफा सरकार हनुमानजी मंदिर सोन तलैया, संकटमोचन हनुमान मंदिर, टेकरी सरकार हनुमान मंदिर सालोनए आदि अन्य मंदिरों पर इस अवसर पर रामधुन तथा दीपोत्सव कार्यक्रम होंगे।