Datia news : दतिया। ओबीसी वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए एक बार फिर से आवाज उठने लगी है। इसके लिए किसान हितैषी ओबीसी नेता दामोदर यादव के संयोजन में 28 जनवरी से फ्रंट फार ओबीसी राइट मप्र के तत्वाधान में पिछड़ा अधिकार यात्रा सम्पूर्ण प्रदेश में निकाली जाएगी। जिसकी शुरूआत दतिया में वृंदावनधाम से कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ होगी। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर 28 जनवरी को दोपहर एक बजे यात्रा रवाना होगी।
अपनी इस यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि यात्रा के प्रदेश भर में कुल आठ चरण होगें। पहला चरण दतिया पीतांबरा पीठ दर्शन के बाद वृंदावन धाम से शुरू होगा। इसके बाद शिवपुरी, पोहरी, भितरवार, डबरा, ग्वालियर शहर, ग्वालियर ग्रामीण, गोहद, लहार, सेवढ़ा, भांडेर एवं दतिया सहित 14 विधान सभाओं से यात्रा गुजरेगी। यात्रा के दौरान हर विधान सभा क्षेत्र में आम सभाएं, किसान सम्मेलन एवं पिछडा वर्ग सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के पहले चरण का समापन दतिया के किला चौक पर दो फरवरी को विशाल सभा के रूप में होगा।
रामराजा के दरबार से शुरू होगा दूसरा चरण : यात्रा का दूसरा चरण ओरछा रामराजा सरकार के दरबार से आगामी 10 फरवरी से होगा, जो भोपाल में 16 फरवरी को सरकार के घेराव के साथ समाप्त होगा। यादव ने बताया कि उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भीमआर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, तेलंगाना से बीआरएस पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की पुत्री कविता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को यात्रा का निमंत्रण दिया गया था। जिसमें से यात्रा प्रारंभ कराने श्रीमती के.कविता का आना तय हो गया है। साथ ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के भी आने की सम्भावना रहेगी। अन्य नेताओं ने भी आने की सहमति दी है, जो यात्रा में अन्य चरणों में सम्मलित होगें।
इन पांच मांगों के साथ शुरू होगी यात्रा : पिछड़ा अधिकार यात्रा पांच मांगों के साथ शुरू होगी जिनमें जातिगत जनगणना तत्काल शुरू कराने, जनगणना होने तक ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, लोकसभा, विधानसभाओें में पिछडों के लिए सीटें आरक्षित किए जाने, किसानों की कर्ज माफी के रूप में कृषि क्रेडिट कार्ड का कर्जा केंद्र सरकार माफ द्वारा किए जाने, प्रमोशन में रिजर्वेशन लागूू करने की मांग प्रमुख है।
सभी दलों से मांगा सहयोग : दामोदर यादव ने बताया कि ओबीसी के अधिकारों के संरक्षण को लेकर देश भर के सभी दलों से सहयोग मांगा गया है। इसमें कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा, असपा सहित सभी दल जो ओबीसी हितेषी हैं, उनसे यात्रा का समर्थन एवं सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। यात्रा को लेकर एक कार्यकर्ता बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें नासिर मंसूरी, नाजिम खान, रमेश दांगी, विक्रम दांगी, मुलायम बापू कल्यानपुरा, राजा भाई, विनोद यावद, दीपक यादव, सनी जाटव, विवेक रायकवार, शाहरुख खान, आनंद यादव, खुशी राजपूत, रामगोपाल कुशवाहा, मोहन यादव आदि उपस्थित रहे।