Datia news : दतिया। जिसकी जितनी संख्या, उसका उतना हक के मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में फ्रंट फॉर ओबीसी फ्रंट के तत्वावधान में पिछड़ा अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा,कांग्रेस कभी ओबीसी को हक़ नहीं दे सकते। इसलिए हमने तय किया है कि हम संघर्ष सड़कों पर करेंगे। साथ ही प्रदेश को एक नया विकल्प देंगे। यह बात किसान एवं ओबीसी नेता दामोदर सिंह यादव ने रविवार 28 जनवरी को दतिया के स्थानीय वृंदावनधाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। दामोदर यादव ने कहाकि आज तक हम बहुसंख्यक लोग टिकट के लिए भिखारी बनकर झोली फैलाते रहे हैं। अगर हमारा साथ दिया तो आपको मालिक बनाकर रहूंगा।
पिछड़ा अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे ओबीसी नेता दामोदर सिंह यादव ने कहाकि ओबीसी, एस व एसटी वर्ग एक हो जाएं तो देश की किसी भी पार्टी को झुका सकते हैं। उन्होंने कहाकि हमारे बलबूते पर ही सरकारों का हर बार भविष्य तय होता है। लेकिन बात जब इस बड़े वर्ग के हक की आती है तो भाजपा, कांग्रेस और उनके राजनेता पीछे हट जाते हैं।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा ओबीसी वर्ग को राजनैतिक आरक्षण, जातिगत जनगणना कराने और किसानों की कर्ज माफ़ी की मांग को लेकर आरंभ की गई है।जो आठ चरणों में पूरेप्रदेश की लगभग सभी विधानसभाओं का भ्रमण करेगी।
सभी दल वोट तो लेते हैं, लेकिन हक नहीं देते- के.कविता : इससे पहले पिछड़ा अधिकार यात्रा की शुरुआत करने दक्षिण भारत की बीआरएस नेत्री के.कविता दतिया पहुंची। जहां उन्होंने वृंदावनधाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। तेलंगाना के पूर्व सीएम के.सी.आर. की सुपुत्री एमएलसी के.कविता ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहाकि बुंदेलखंड में रोज़गार नहीं है, इसलिए रोज़ाना सैकड़ों लोग पलायन करते हैं।
ओबीसी के चेहरे आगे करके सभी दल वोट तो लेते हैं, लेकिन हक कोई नहीं देता। लेकिन दामोदर यादव ने जो संघर्ष शुरू किया है, वह परिणाम के रूप में आपको राजनैतिक भागीदारी दिलाएगा। हमारी पार्टी ओबीसी, एससी, एसटी के लोगों को हक़ देने के पक्ष में है। लेकिन साथ ही किसानों और महिलाओं के हक़ के लिए भी लड़ाई जारी है।
पीतांबरा पीठ से रवाना हुई यात्रा : इस दौरान पिछड़ा अधिकार यात्रा को के.कविता ने हरी झंडी दिखाकर पीतांबरा पीठ से रवाना किया। इस मौके पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे दामोदर सिंह यादव सहित ओबीसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपेंद्र यादव, रवि कुशवाहा, शोभा कुशवाहा आदि भी उपस्थित रहे।
यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा था। सभी पिछड़ा वर्ग के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। यात्रा अपने अगले गतंव्य की ओर जोरशोर से रवाना की गई।