युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान : सही समय पर मदद के लिए मरीज के परिजनों ने दिया धन्यवाद

Datia news : दतिया। सामाजिक हित के कार्यों में हमेशा अपना योगदान देने वाले दतिया शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी व सराफा व्यवसाई अमित अग्रवाल को गत दिवस सोशल मीडिया ग्रुप पर सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल में एक मरीज को ब्लड की शीघ्र आवश्यकता है।

इसके बाद अमित अग्रवाल स्वयं ब्लड बैंक पहुंचे और सही समय पर मरीज को रक्तदान कर उन्होंने उसकी जान बचा ली। उनके इस कार्य की शहर के गणमान्यजन व समाजसेवी वर्ग ने सराहना की है। वहीं इस मदद के लिए मरीज के परिजनों ने भी अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रक्तदान को लेकर अमित अग्रवाल का कहना था कि ब्लड डोनेट कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। इसलिए रक्तदान का मौका मिले तो हमेशा मदद के लिए तैयार रहना चाहिए।

Banner Ad

युवा सराफा व्यवसाई अमित अग्रवाल ने कहाकि रक्तदान महादान है। यह गलत धारणा है कि रक्तदान करने से कोई शारीरिक कमजोरी आती है, बल्कि रक्तदान करने के पश्चात शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता।

इसके साथ ही हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स की बढ़ोत्तरी होती है। जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है और हृदयघात की संभावना को भी कम करता है। इसलिए रक्तदान एक प्रकार से हमारे शरीर के लिए भी हितकर होता है। इससे हम किसी को जीवनदान भी दे सकते हैं।

सामाजिक सरोकार में देते हैं योगदान : युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल लगातार सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी अपना योगदान देते रहे हैं। मूक बधिर बच्चों के साथ होली-दीपावली जैसे त्यौहार मनाने के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने में भी उन्होंने समय-समय पर मदद की है। साथ ही जरुरतमंदों की सहायता सहित अन्य सामाजिक हित के कामों में भी वह सदैव मदद में अग्रणीय रहे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter