नहर में बहे मासूम का 12 घंटे बाद भी नहीं लगा पता : नाराज ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे घेरा, कलेक्टर-एसपी व विधायक पहुंचे

Datia news : दतिया । नहर के तेज बहाव में बहे मासूम बालक के बारे में घटना के 12 घंटे बाद भी पता नहीं लग सका। रात में भी गोताखोरों ने लाइट के बीच बालक की खोजबीन की। लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लग सकी। शनिवार रात आठ बजे एसडीआरएफ के गोताखोरों ने रेस्क्यू बंद किया। अब रविवार सुबह फिर से गोताखोर नहर में सर्चिंग के लिए उतरेंगे। इधर घटना के बाद काफी देर तक मौके पर कोई अधिकारी न पहुंचने के कारण नाराज ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे घेर लिया और जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार घर पर मिलने आए एक रिश्तेदार के साथ बालक राज पुत्र सुखलाल कुशवाह नहर पर शौच के लिए गया था। इसी बीच बालक को नहर किनारे बैठाकर उक्त रिश्तेदार पास के खेत में शौच के लिए चला गया। इस दौरान बालक राज कुशवाह नहर की सीढ़ियों पर जैसे ही उतरा तो वहां से फिसलकर नहर में जा गिरा। जब आसपास के लोगों ने बालक को नहर में बहते देखा तो उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहे।

घटना की सूचना बालक के स्वजन को दी गई। लेकिन तब तक बालक नहर के तेज बहाव में काफी आगे बह गया। घटना सुबह आठ से नौ बजे के बीच की बताई जाती है। इसके बाद नहर का बहाव रोकने के लिए ग्रामीणों ने संबंधितों से संपर्क किया।

Banner Ad

जाम की सूचना मिलने पर कलेक्टर संदीप माकिन, सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, प्रभारी एसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी सेवढ़ा अखिलेशपुरी गोस्वामी सहित आसपास के करीब पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कलेक्टर व विधायक ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।

इसके बाद कलेक्टर ने संबंधितों को फोन कर नहर को बंद कराने की कार्रवाई की। समझाइश के बाद ग्रामीण मानें और दोपहर दो बजे उन्होंने जाम खोल दिया।

विधायक ने साथ बैठकर समझाया तब मानें ग्रामीण : नहर में बालक के बह जाने के बाद काफी देर तक उसके बारे में पता न चल पाने से नाराज स्वजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्टेट हाइवे घेर लिया। उनकी मांग थी कि जल्दी से जल्दी बालक के बारे में पता लगाया जाए।

ग्रामीणों को अक्रोशित देख विधायक प्रदीप अग्रवाल ने सड़क पर उनके बीच बैठकर उन्हें ढांढस बंधाया और जल्दी ही बालक के बारे में खोजबीन कराने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण मानें और उन्होंने स्टेट हाइवे से जाम हटा लिया।

बाहर से आई रेस्क्यू टीम : इधर नहर के तेज बहाव को देखते हुए एसडीआरएफ के गोताखोरों को मौके पर बुलाकर खोजबीन में लगाया गया। गोताखोर नहर में उतरकर उन स्थानों पर लगातार बालक की तलाश करते रहे जहां से वह बहा था। खोजबीन में तेजी लाने के लिए पुलिस ने ग्वालियर से भी एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। जो शाम तक इंदरगढ़ पहुंची। उक्त टीम में शामिल गोताखोरों को भी नहर में बहे बालक की तलाश में लगाया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter