Datia news : दतिया। अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से जहां एक बाइक सवार की जान चली गई। वहीं खेत में करंट की चपेट में आ जाने से एक किसान युवक ने दमतोड़ दिया। इन मामलों में संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।
बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम समथर की पुलिया के पास शनिवार देर रात अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर मृतक का पीएम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक सत्येंद्र पुत्र दारा सिंह रावत निवासी बड़ौनी, थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में किराने की दुकान संचालित करता था। सत्येंद्र शनिवार की रात गोपालपुर से दुकान बंदकर बाइक से अपने घर बड़ौनी वापिस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में समथर की पुलिया के पास अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी।
घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं गोंदन थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी किसान की खेत में पानी देते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर उसका पीएम कराया।
जानकारी के अनुसार ग्राम जोहरा निवासी किसान ब्रजेश पुत्र ओमप्रकाश यादव रविवार सुबह घर से अपने खेत में लगी गेंहूं की फसल को पानी देने के लिए गया था। पानी की मोटर चलाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। दोपहर में आसपास के लोगो ने बृजेश को देखा तो वह मोटर के पास अचेत अवस्था में पड़ा था। इस बात की खबर युवक के स्वजन को दी गई।
जानकारी लगते ही स्वजन युवक को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। मृतक किसान की तीन बेटी और एक बेटा है।