Datia news : दतिया। मंगलवार रात्रि नौ बजे करीब स्थानीय मालोटिया वाली गली में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। मृतका के शव पर चोटों के भी निशान है। उसकी मौत कैसे हुई, इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। जहां से शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए भिजवाया गया। मृतका पति आनलाइन की दुकान संचालित करता है। जो मालोटिया वाली गली में किराए से रहता है।
जानकारी के अनुसार नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना के मालोटिया वाली गली में स्थित मकान के ठीक सामने निवासरत मुकेश सोनी के मकान से 23 वर्षीय महिला पूजा कुशवाहा पत्नी पवन कुशवाह निवासी दुरसड़ा का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक पवन अपनी पत्नी के साथ इस मकान में किराए से निवास करता है। मृतका का पति पवन दतिया में कोतवाली के सामने अपनी आनलाइन की दुकान संचालित करता है।
चेहरे पर मिले चोट के निशान : कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतका पूजा के शव पर चोटों के भी निशान मिले हैं। जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। पूजा के चेहरे और नाक सहित अन्य जगह चोटें दिखाई दी। जिसे लेकर पुलिस ने संबंधितों से पूछतांछ भी की है। घटना के संबंध में मकान मालिक और मोहल्ले के लोगों से भी पुलिस जानकारी लेने में जुटी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इधर पटवा तिराहे पर पकड़ा गया संदिग्ध युवक : कोतवाली पुलिस ने पटवा तिराहे पर सोमवार रात एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। उक्त युवक के पास बैग से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद हुए है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक को उन्होंने एटीएम के आसपास घूमते हुए भी देखा था।
युवक पर धोखे से एटीएम बदलकर ठगी करने का भी शक है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि संदिग्ध युवक हाथों में कुछ औजारनुमा चीज लेकर एसबीआई बैंक के एटीएम में उन्होंने घुसते हुए देखा था। युवक पर साइबर अपराधी होने की शंका जताई गई है। पकड़े गए युवक से जब पूछतांछ की गई तो वह अपने को हरियाणा गुड़गांव का निवासी बता रहा था।