कांग्रेस को मप्र में बड़ा झटका : 1500 नेता-कार्यकर्ता BJP में शामिल, डा.मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Bhopal News : भोपाल । मप्र कांग्रेस मुक्त प्रदेश बनता जा रहा है। जितने पूरे देश में कांग्रेसियों ने अपनी पार्टी नहीं छोड़ी कहीं ज्यादा अकेले मप्र में कांग्रेसी, भाजपा में शामिल हुए हैं। अब यह आंकड़ा गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। यह बात भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डा.नरोत्तम मिश्रा ने छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने पर कही।

डा.मिश्रा ने तंज कसते हुए कहाकि जहां-जहां से राहुल की यात्रा निकली, वहां कांग्रेस बिखरी है। ऐसे में राहुल जी भगदड़ का मजा लीजिए अपने ही देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्यप्रदेश में….। डा.नरोत्तम मिश्रा के इस तंज से पूरा सभागार तालियों से गूंज पड़ा। बता दें कि भाजपा ने डा.नरोत्तम मिश्रा को न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक की ज़िम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी के मिलती ही डा.मिश्रा बड़े स्तर पर कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता दिलाने में सफल हुए हैं। इस अभियान को वह जोरशोर से पूरा करने में जुट हुए हैं। यही कारण है कि मप्र में हर रोज कोई न कोई बड़ा कांग्रेसी नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामता नजर आता है।

अब तक 14 हजार से ज्यादा भाजपा में हुए शामिल : इस अवसर पर डा.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब तक 14758 बड़े नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की है। गुरुवार को करीब 1500 नेता, कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। जो केंद्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर सहित अन्य पदों पर रहे हैं। सभी को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। होली के बाद बूथ स्तर पर ज्वाइनिंग अभियान चलाया जाएगा।

Banner Ad

बूथ ज्वाइनिंग के बाद बनाएंगे गिनीज बुक रिकार्ड : डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि मप्र वो प्रदेश है, जहां सबसे अधिक कांग्रेसियों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। साथ ही अब इस आंकड़े को गिनीज बुक रिकार्ड में शामिल कराने के प्रयास किए जाएंगे। नरोत्तम ने फिर एक बार व्यंग्य करते हुए कहाकि हम यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि चुनाव चुनौतियों से हैं या पनौतियों से है।

मुख्यमंत्री ने नरोत्तम के सम्मान में बजवाई तालियां : मप्र के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने गुरुवार को सदस्यता के दौरान उपस्थित नेताओं के बीच कहा कि ऐसा लग रहा है कि सामने वाले के पास कुछ बचेगा ही नहीं। भाजपा में हर कार्यकर्ता का ध्यान रखा जाता है। नए शामिल हुए लोगों से उन्होंने कहाकि आप सबका भाजपा के परिवार में स्वागत करता हूं। साथ ही सीएम मोहन यादव ने पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के सम्मान में तालियां बजवाई। उन्होंने कहाकि डा.मिश्रा पर दतिया की माई पीतांबरा की असीम कृपा है। यह शानदार कार्य पार्टी की दृष्टि से सराहना योग्य है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस से भाजपा में आए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है। हम सब साथ मिलकर मप्र को और मजबूत बनाने का संकल्प लेते है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहाकि कि इस बार मप्र की 29 सीटें जीतकर भाजपा 400 पार का नारा पूरा करेगी।

कांग्रेस छोड़कर यह हुए शामिल : इस दौरान गुरुवार छिंदवाडा से महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री तेजी लाल सरेयाम की बहू सुहागवती सरेयाम, कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना, जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता यासीन खान, कांग्रेस पूर्व महामंत्री ऐबाबू खान, वार्ड प्रभारी जमशेद खान, एनयूएसआई जिला प्रभारी आरिश खान, कांग्रेस नेता इदरिश अंसारी, नगरनिगम छिंदवाड़ा के नेता पार्षद पं.राम शर्मा, छिंदवाड़ा नगरनिगम के सभापति चंद्रभान देवरे, पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदकिशोर सूर्यवंशी, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पार्षद सुनिता विजय पाटील, शिवानी बंटी सक्सेना, अभिनव मनोज कुशवाहा आदि भाजपा में शामिल हुए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter