Datia news : दतिया। रविवार को बकरी चराने गए दादा नाती अचानक नहर में डूब गए। घटना भांडेर अनुभाग के बैधारी ततारपुर के बीच से निकली बसवाह नहर की है। जहां रविवार को पथरिया ततारपुर निवासी भागीरथ पाल पुत्र रामचरण अपने नाती मुन्नालाल पाल पुत्र नेकपाल के साथ बकरियां चराने गए थे।
इसी बीच बैधारी ततारपुर के बीच में बसवाह नहर के पास मुन्नालाल पानी के लिए गया। इस दौरान जैसे ही मुन्नालाल नहर में उतरा, तभी उसका पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा। मुन्ना को डूबता देख उसके चचेरा भाई 10 वर्षीय कार्तिक पुत्र नीरज पाल दौड़कर अपने दादा भागीरथ के पास पहुंचा और उन्हें मुन्ना के डूबने के बारे में बताया।
यह सुनकर भागीरथ दौड़ता हुआ नहर के पास पहुंचा। जहां उसने नाती को बचाने के लिए आनन फानन में नहर में छलांग लगा दी। लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण भागीरथ अपने नाती को नहीं ढूंढ सका और खुद भी डूब गया।
खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे : बालक कार्तिक ने अपने दादा भागीरथ और चचेरे भाई मुन्ना को डूबते देखा तो थोड़ी दूर खेत पर क्रेसिंग कर रहे लोगों को इस बात की खबर दी। जिसके बाद आसपास के लोग नहर पर पहुंचे। लेकिन तब तक दादा नाती पानी के बहाव में बह चुके थे।
काफी प्रयास के बाद भी दोनों का पता न लगने पर ग्रामीणों ने घटना की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद दोपहर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नहर में बहे दादा नाती की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।
माेटरवोट से शुरू हुई तलाश : एसडीआरएफ की टीम ने मोटरवोट से बसवाह नहर में दोनों दादा नाती की तलाश शुरू की। लेकिन करीब पांच घंटे बाद भी उनका पता नहीं चल सका। देर शाम तक नहर के पास ग्रामीणों व स्वजन मौजूद रहे। होली के त्योहार के बीच हुई घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। देर शाम तक रेस्क्यू टीम दादा नाती की खोज में जुटी रही।