बालाघाट : पहले चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक और बाकी जगहों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी, क्रमांक-12 शहडोल (अजजा), क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक-14 मंडला (अजजा) तथा क्रमांक-15 बालाघाट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 112- वारासिवनी, 113- कटंगी, 114- बरघाट, 115- सिवनी और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16-छिन्दवाड़ा में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगी।
जबकि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट के ही अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-108 बैहर, 109- लांजी और 110-परसवाड़ा में मतदाता सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे।
दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र : लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में 28 मार्च से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। दूसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा, क्रमांक-17 होशंगाबाद और क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में मतदान कराया जायेगा।
दूसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना गुरूवार, 28 मार्च को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।
नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून 2024 को होगी।