Datia news : दतिया। गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है। पक्षियों के संरक्षण की दिशा में यह काम महत्वपूर्ण है। इसलिए अन्य लोग भी इस तरह के प्रयास करें तो विलुप्त होती गोरैया, चिड़िया आदि की पक्षियों की चहचहाट हमेशा बनी रहेगी। यह बात पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया में बमबम महादेव पार्क में दाना-पानी अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही।
डा.मिश्रा ने कहाकि गर्मियों के दिनों में बेजुबान पक्षियों के संरक्षण के लिए हमें दाना-पानी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे पक्षी भूख और प्यास से अपना जीवन न गंवाए। उन्होंने कहाकि यह अभियान हर वर्ष समाजसेवी डा.राजू त्यागी द्वारा चलाया जाता है, जो सराहनीय है। इस तरह के प्रयास पक्षियों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
इस मौके पर डा.मिश्रा ने कहाकि अक्सर घरों में चलते पंखों से गोरैया चिड़ियां टकराकर दमतोड़ देती हैं। ऐसे में हम जब तक कमरें में बैठें तब तक पंखे का इस्तमाल करें, उसके बाद पंखा बंद रखें। जिससे गोरैया चिड़ियां संरक्षित रहें। इस तरह के प्रयास पक्षियों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने कहाकि भीषण गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षी पानी की तलाश में काल कवलित हो जाते हैं। अगर उन्हें पेड़ों पर ही दाना पानी की व्यवस्था मिल जाएं तो उनका संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसे प्रयास करने की अपेक्षा की।
कार्यक्रम में मौजूद जबलपुर से पधारे महंत ने कहाकि न हम कुछ लेके आए हैं और न ही कुछ ले के जाएंगे। मुख से लिया हुआ नाम और हाथ से दिया हुआ दान ही हमारा परमार्थ है। जीव-जंतुओं के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करना सामाजिक कार्य है। हम सौभाग्यशाली है कि इस पुण्य कार्य में हमारी सहभागिता रही।
कार्यक्रम के दौरान राजेश त्यागी, अंकुश दांगी, अतुल भूरे चौधरी, विक्की पटवा, गुड्डी साहू, वीरेंद्र दांगी, जितेंद्र दांगी, राकेश मुखरैया, कृष भंवानी, रामविलास त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।