Datia news : दतिया। अपनी जान देने से पहले एक किसान ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। वीडियो में किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार थाना प्रभारी और एएसआई को भी ठहराया था। जिसके बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए लांच थाना प्रभारी सविता शर्मा और एएसआई वेदसिंह को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है।
लांच थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुरा में जहर खाकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। जहर खान से पहले उक्त किसान ने एक वीडियो भी बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो में किसान ने पुलिस सहित उसके परिवार के सदस्यों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और झूठी रिपोर्ट कराई जाने की बात कही है। साथ ही अपनी मौत के लिए भी इन सभी को जिम्मेदार ठहराया है।
शुक्रवार को जब उक्त वीडियो प्रसारित हुआ तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया। मामले की जांच एएसपी सुनील शिवहरे को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जसवंतपुरा निवासी किसान वीरेंद्र जाटव ने गत तीन अप्रैल को अपने खेत पर सल्फास खा लिया था। वीरेंद्र जाटव की हालत बिगड़ने पर उसके स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए थे, जहां उसने अगले दिन दमतोड़ दिया। जहर खाने से पहले किसान वीरेंद्र ने एक वीडियो भी बनाकर प्रसारित कर दिया।
जिसमें उसने लांच थाना प्रभारी सविता शर्मा और एएसआई वेद सिंह पर 25 हजार रुपये मांगने और फिर 15 हजार रुपये उससे लेने के आरोप लगाते हुए अपने परिवार के उत्तम, सरोज, पूजा, सुसीमा, चंद्रभान और राहुल पर झूठी रिपोर्ट कराने की बात भी कही है। मृतक वीरेंद्र जाटव ने अपनी मौत का थाना प्रभारी सहित उक्त छह लोगों को जिम्मेदार बताया है।
बहू ने जेठ के खिलाफ दिया था आवेदन : घटना के संबंध में एसडीओपी अखिलेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि मृतक का उसके भाई के साथ पूूर्व से विवाद चला आ रहा था। गत दो अप्रैल को भी इनके बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद मृतक की बहू पूजा जाटव ने लांच थाने में आवेदन दिया था। जिसकी पूछतांछ के लिए वीरेंद्र को पुलिस ने बुलाया था। इसके बाद उसने अपने खेत पर जहर खा लिया। मृतक शराब पीने का आदी था।