Datia news : दतिया । बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही चार वर्ष की मासूम बालिका की अचानक पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर जाने से मौत हो गई। घटना की खबर जैसे ही बालिका के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को लगी तो वह उसे बचाने दौड़े। लेकिन गड्ढे में पानी भरा होने के कारण तब तक बालिका की सांसें टूट चुकी थी। इस दर्दनाक घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना के लिए मोहल्ले के लोग संबंधितों की अनदेखी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
रविवार को सपा पहाड़ के पास बनी बस्ती में एक चार वर्षीय मासूम बालिका की पानी भरे तीन फीट गहरे गड्ढे में अचानक गिर जाने से मौत हो गई। मासूम जब गड्ढे में गिरी तभी उसके साथ में खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया। लेकिन जब तक स्वजन मौके पर पहुंचे, तब तक मासूम की मौत हो गई थी।

घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसका पीएम कराया। शव स्वजन को सौंपने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सपा पहाड़ के पास बनी बस्ती निवासी मुकेश प्रजापति की चार वर्ष की मासूम बेटी अनामिका मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच खेलते हुए वह अचानक सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस गड्ढे में पानी भरा था।
तीन फीट के गड्ढे में गिरने से मासूम की जान चली गई। मृतक बालिका के पिता मुकेश ने बताया कि घर के बाहर सड़क पर ही एक गड्ढा काफी दिनों बना हुआ है। जिसमें गंदा पानी भरा रहता है।
खेलते-खेलते मासूम उस गड्ढे के पास पहुंच गई और उसमें गिर पड़ी। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि बस्ती में सड़क किनारे इस तरह के गड्ढे लंबे समय से है। लेकिन इन्हें बंद कराने की ओर संबंधित ध्यान नहीं देते।