टोल प्लाजा पर आतंक मचाने वाले छह और बदमाश पुलिस ने पकड़े : अब तक 11 आरोपितों को पकड़ चुकी है पुलिस

Datia news : दतिया। टोल प्लाजा पर छह दिन पहले आतंक बरपाने वाले बदमाशों में से आधा दर्जन और आरोपित रविवार को चिरुला पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पुलिस इस मामले में अब तक 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। टोल प्लाजा पर गोलीबारी की घटना के तीन बाद ही पांच आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया था।

चिरुला पुलिस ने डगरई टोल प्लाजा पर गत दो अप्रैल को हुई फायरिंग घटना में छह और आरोपितों और गिरफ्तार किया है। घटना के छह दिन में ही पुलिस ने 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

डगरई टोल प्लाजा पर दो अप्रैल की रात करीब 10 बजे टोल प्लाज पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौंज एवं मारपीट की व कट्टों से फायर किए थे।

रविवार को पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों के नाम अभिषेक यादव पुत्र गब्बर सिंह निवासी राजघाट कालौनी, विकास उर्फ बंटी यादव पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम लरायटा, सनी उर्फ प्रवीण सोलंकी पुत्र रघुराज सिंह निवासी सिद्धार्थ कालौनी दतिया, आकाश पाल पुत्र निहाल पाल निवासी करन सागर के पास दतिया, आनंद यादव पुत्र बहादुर सिंह निवासी सिद्धार्थ कालौनी, आकाश यादव पुत्र राममिलन निवासी लरायटा बताए गए हैं। जबकि पांच आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित की थी। इस प्रकरण में कुल 11 आरोपित अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

भगदड़ में गई थी दो कर्मचारियों की जान : टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग और मारपीट की घटना के बाद दो अप्रैल मंगलवार की रात हुई भगदड़ में टोल के दो कर्मचारी श्रीनिवासी परिहार निवासी आगरा और शिवाजी कंदेले मलिकापुर महाराष्ट्र की वहां बने कुएं में अचानक गिर जाने से मौत हो गई थी। इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने वालों में शहर के ही बदमाश शामिल निकले हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter