Datia news : दतिया। सेवढ़ा से मटर की उपज लेकर डबरा रवाना हुई पिकअप अचानक लापता हो गई। पिकअप में एक लाख 42 हजार से ज्यादा की मटर भरी थी। जिसे सेवढ़ा के व्यापारी ने डबरा के व्यापारी को भेजा था। लेकिन जिस वाहन से मटर भेजी जा रही थी, वह अचानक खराब हो गई।
जिसके बाद सेवढ़ा के ही एक अन्य व्यक्ति की पिकअप में मटर भरवाकर रवाना की गई। लेकिन तीन दिन बाद भी यह पिकअप वाहन डबरा नहीं पहुंचा। जिसके बाद घबराए व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेवढ़ा थाना क्षेत्र के बजरिया मोहल्ला निवासी राजेश अग्रवाल पुत्र बटोली अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत चार अप्रैल को उन्होंने वाहन क्रमांक एमपी30 जी 0926 में मटर लोडकर रवाना की थी।
यह वाहन खराब होने पर मटर की उपज सेवढ़ा सायनी मोहल्ला निवासी रविंद्र पुत्र चरणदास अहिरवार के पिकअप वाहन क्रमांक यूपी93 सीटी 9618 में एक लाख 42 हजार 800 रुपये की मटक भरकर श्याम बाबा इंडस्ट्रीज डबरा के लिए रवाना की गई थी।
लेकिन सात अप्रैल तक भी मटर उक्त व्यापारी के यहां डबरा नहीं पहुंची। पिकअप मटर सहित लापता हो गई। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक के बाहर खड़ी बुलट बाइक उठा ले गए चोर : सिविल लाइन में यूनियन बैंक के सामने खड़ी बुलट बाइक को अज्ञात चोर उठा ले गए। चोरी गई बाइक की कीमत दो लाख 80 हजार रुपये बताई गई है।
बाइक मालिक रमाकांत दांगी पुत्र लक्ष्मीनारायण दांगी निवासी गणेशघाट गल्ला मंडी के अंदर दतिया ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किसी काम से होटल तान्या के पास यूनियन बैंक गए थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी बुलट बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर दी थी। लेकिन जब लौटे तो बाइक गायब थी। पुलिस ने बाइक चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।