राधापुर में किसान कर रहा था गांजे की खेती : गेंहूं की आड़ में उगा रखे थे मादक पदार्थ के पेड़

Datia news : दतिया । किसान ने गेंहूं की फसल की आड़ में अपने खेत में गांजे की खेती कर रखी थी। गांव के आसपास के लोगों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने सूचना पुलिस तक पहुंचाई। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। रविवार शाम जैसे ही पुलिस गांव में किसान का खेत तलाशती हुई पहुंची, वैसे ही खेत मालिक मौके से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस खेत से गांजा काटकर ले आई।

गेंहूं की फसल की आड़ में गांजे की हो रही खेती को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने खेत से 150 गांजे के पौधे जब्त भी किए। मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई के दौरान खेत से अवैध गांजा के जो पौधे जब्त किए गए उनका वजन 20 किलो 150 ग्राम निकला है।

इन गांजे के पौधों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख से ऊपर पुलिस ने बताई है। खेत पर पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही आरोपित भाग निकला।

Banner Ad

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम राधापुर के खेतों में गांजे के पौधे उगे हुए है। पुलिस टीम बनाकर रविवार शाम को आरोपित राधापुर निवासी राजू उर्फ चंदन दांगी के मकान के सामने गेंहूं खेत पर पहुंचाई गई। जहां उसके खेत से अवैध गांजे के 150 पौधे जब्त किए गए।

मौके पर खेत मालिक नहीं मिला। पुलिस ने आरोपित खेत मालिक राजू उर्फ चंदन दांगी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

बसई पुलिस ने भी बैरियर नाका लखरपुर से आरोपित हीरालाल पुत्र शिवदयाल निवासी बागपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े चार किला गांजा बरामद किया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter