किसान की बेटी ने रखा दतिया का मान : प्रदेश की मेरिट सूची में मिला आठवां स्थान, इस बार भी हाईस्कूल का रिजल्ट फिर गिरा

Datia news : दतिया। 10वीं और 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिए गए। इसमें दतिया जिले से सिर्फ हाईस्कूल की एकमात्र छात्रा रौनक दूर्वार ही प्रदेश की मेरिट सूची में स्थाना बना सकी। यह छात्रा भांडेर के सरस्वती शिशु मंदिर की है। जिसने पूरे प्रदेश में दतिया का नाम रोशन कर मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं इस बार भी 12वीं की मेरिट सूची में जिले का कोई छात्र-छात्रा नहीं पहुंच सका। 10वीं की परीक्षा में भांडेर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रौनक दूर्वार ने 487 अंक पाकर प्रदेश की मेरिट में आठवां स्थान पाया है।

दतिया जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 1.46 प्रतिशत कम रहा। पिछले वर्ष जहां 10वीं का परीक्षा परिणाम 50.34 प्रतिशत रहा था। जो इस बार करीब डेढ़ प्रतिशत गिरकर 48.88 प्रतिशत रह गया। पिछले तीन वर्ष से हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में लगातार गिरावट आ रही है।

जबकि इस बार हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबला कुछ हद तक सुधरा है। पिछले साल जहां 46.69 फीसद नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर 54.54 प्रतिशत हो गया।

Banner Ad

इस तरह 12वीं के परीक्षा परिणाम में 7.85 प्रतिशत की बढ़त हुई है। जिले की मेरिट सूची की बात करें तो हाईस्कूल से मेरिट में चार छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई।

वहीं हायर सेकंडरी की जिले की मेरिट में आठ छात्र-छात्रा को स्थान मिल सका है। 12वीं की परीक्षा में 8102 छात्र-छात्राओं में से कुल 4419 छात्र-छात्राएं ही उत्तीर्ण हाे सके। जबकि 10वीं की परीक्षा में 9794 छात्र-छात्राओं में से 4783 छात्र-छात्राएं ही पास हो पाए।

मेरिट सूची में दतिया की बढ़ी रौनक : बुधवार को एमपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में शामिल कुल 82 छात्र-छात्राओं में 36वें नंबर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ रोड भांडेर की छात्रा रौनक दूर्वार पुत्री अवनीश ने 500 में से 487 अंक हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया।  रौनक ने इसके लिए अपने माता-पिता और बड़ी बहिन के अलावा स्कूल-ट्यूशन के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

भविष्य में रौनक संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं। चूंकि उनकी रुचि गणित विषय में है, लिहाजा 11वीं में वे गणित विषय के साथ आगे की पढ़ाई करेंगी। बता दें कि रौनक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से आती हैं। दो बहिनों में वे दूसरे नंबर की हैं। उनके पिता अवनीश कृषि के अलावा भांडेर में एक धर्मकांटे पर काम करते हैं, मां सरोज गृहिणी हैं।

जिले की मेरिट में चाट बेचने वाले की बेटी आई अब्बल : हाईस्कूल की परीक्षा में जिले की मेरिट में पहला स्थान प्राप्त करने वाली कर्णिका गुप्ता के पिता तिगैलिया पर चाट की दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। जिसका नतीजा यह निकला कि कर्णिका ने भी अपने पिता का सपना पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कर्णिका बताती हैं कि हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए उन्होंने लगातार चार से पांच घंटे रोज पढ़ाई की। जिसके कारण उनका परीक्षा परिणाम अच्छा आया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter