Datia news : दतिया। चुनाव ड्यूटी से वापिस घर पहुंचे होमगार्ड जवान की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जवान पड़ौसी जिले निवाड़ी में हाल में हुए मतदान के दौरान चुनावी ड्यूटी पर गया था। जहां से लौटने पर यह हादसा हो गया।पुलिस के मुताबिक भांडेर अनुभाग के ग्राम बेरछ निवासी विजयराम पुत्र उदयराज दोहरे दतिया होमगार्ड आफिस में सैनिक के पद पर पदस्थ थे।
जानकारी के अनुसार विजयराम निवाड़ी से चुनाव ड्यूटी कर घर लौटे थे। स्वजन के मुताबिक होमगार्ड जवान घर वह वर्दी उतार रहा था उसी दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े। स्वजन उन्हें तत्काल भांडेर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डाक्टर के मुताबिक होमगार्ड जवान की मौत हार्टअटैक आने से हुई है। स्वजन ने शव का पीएम नहीं कराया है। मृतक के परिवार में एक बेटा और चार बेटी हैं।
बेटी की शादी का सामान लेने गया पिता हादसे का शिकार : इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देलुआ के पास शनिवार को एक ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार चाचा एवं भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक भाग निकला।
जानकारी के अनुसार ग्राम बडेरी निवासी संतोष जाटव पुत्र बिंदे जाटव अपने भतीजे सोनू जाटव पुत्र कोमल जाटव के साथ बाइक पर सवार होकर इंदरगढ़ से वापिस गांव जा रहे थे। तभी देलुआ की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सोनू सड़क किनारे जा गिरा जबकि संतोष जाटव के दोनों पैरों के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि घायल संतोष जाटव की बेटी की 10 मई को शादी है। इसी कार्यक्रम के लिए वह इंदरगढ़ बाजार में किराने का सामान लेने भतीजे के साथ आया था। सामान का पर्चा लिखवाकर दोनों बाइक से घर वापिस लौट रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए।