Datia News : दतिया। तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने दो युवकों को रौंद डाला। इस हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।
घटना के बाद घबराहट में चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग निकला। जिसके कारण ट्रक भी कुछ दूरी पर जाकर एक खंती में जा पलटा। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

घटना थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम चीन बंबा के पास बुधवार रात्रि 11 बजे की बताई जाती है। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भिजवाया। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जन्मदिन कार्यक्रम में आया था मृतक : जानकारी के अनुसार चतरेशपुर मोंठ उप्र निवासी अशोक पुत्र रमेश जाटव अपने रिश्तेदार चीना बंबा निवासी ऊदल जाटव के घर जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। अशोक और ऊदल दोनों घर के बाहर सड़क किनारे खड़े हुए थे।
इसी दौरान इंदरगढ़ की तरफ से प्याज से भरकर ला रहे आइशर ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और चालू ट्रक से कूदकर भाग निकला। इसके बाद ट्रक भी 10 फीट नीचे खंती में जा गिरा।
इस घटना में अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऊदल गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्वजन निजी वाहन से इंदरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर थाने में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।