जो काम उज्जैन में नहीं हुए उससे पहले दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने पूरे करा दिए : CM ने की तारीफ, रोड शो में भगवा रंग से पटा दिखा शहर

Datia News : दतिया । जब मेरा हैलीकाप्टर दतिया के ऊपर उड़ रहा था तब मैंने दतिया के पुराने नक्शे से वर्तमान नक्शे को मिलाने की कोशिश की तो यहां की गगनचुंबी इमारतें और विकास चीख-चीखकर कह रहा था कि भाजपा के शासनकाल में अब दतिया वास्तव में विकसित हुई है। जो सुविधाएं उज्जैन में भी नहीं थी, वह डा.नरोत्तम मिश्रा पहले ही दतिया में लेकर आ गए। उज्जैन में मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद अब मेडीकल कालेज और एयरपोर्ट बन रहा है। जबकि डा.नरोत्तम मिश्रा यहां पहले ही मेडीकल कालेज खुलवा चुके हैं। यहां एयरपोर्ट बनने वाला है। इसे वास्तव में विकास कहते हैं।

यह बात मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने दतिया किला चौक मंच से शुक्रवार को विशाल आमसभा में कही। यह सभा भिंड-दतिया सीट से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन मां पीतांबरा, रतनगढ़ वाली माता और महाकाल के जयकारे के साथ शुरू की।

मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहाकि इस देश के नागरिकों का 2014 में पहला वोट पड़ा तो देश से आतंकवाद खत्म हो गया, दूसरा वोट पड़ा तो भगवान श्रीराम गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और अब तीसरी बार वोट पड़ेगा तो भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा। अबकी बार तीसरी बार सरकार बनाना है, क्योंकि भारत को शक्तिशाली बनाना है।

Banner Ad

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहाकि पिछले 70 वर्ष तक इनका राज रहा लेकिन गरीबी कभी दूर नहीं हुई। इनको कभी गरीबों की चिंता नहीं रही। कांग्रेस के राजबाबू को सिर्फ झूठ की राजनीति आती है। लेकिन एकमात्र भाजपा पार्टी है जो गरीब कार्यकर्ता को भी देश और प्रदेश के बड़े पदों पर पहुंचाकर उसे सम्मान देती है।

नरोत्तम बोले जिन्होंने राम को बैठाया था टेंट में उन्हें नहीं भेजें पार्लियामेंट में : जिन्होंने राम जी को बैठाया था टेंट में, उनको आप मत भेज देना पार्लियामेंट में, मोदी जी के आने से पहले पाकिस्तान हमसे कश्मीर मांगता था अब वो भीख मांगता है। यह बात प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही।

डा.मिश्रा ने अपने संबोधन में कहाकि दतिया और भांडेर वर्तमान दोनों विधायकों में काफी सामनता है। दोनों ही झूठ की राजनीति करते हैं। जनता के साथ छल कर जीत तो गए लेकिन वादा एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहाकि दतिया में जबसे कांग्रेस का विधायक आया है तब से यहां एक भी शिलान्यास और भूमिपूजन नहीं हुआ।

विधायक निधि का 3 करोड़ रुपये और स्वेच्छानुसान का 50 लाख रुपये का भी कोई हिसाब नहीं है। ऐसे में जो सिर्फ अपना विकास करना जानते हैं उनको आप गलती से भी चुनाव में वोट ना दें।

बल्कि कुछ लोग पूछते है कि सांसद संध्या ने दतिया के लिए क्या किया तो उनको ध्यान दिला दो कि दतिया में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का नवीनकरण, बसई में पठानकोट और छत्तीसगढ़ का स्टापेज, दतिया में बेटनरी और फिशरीज कालेज यह सब केंद्र सरकार की द्वारा दिया गया। इसमें योगदान संध्या राय का ही रहा है।

रोड शो में जमकर हुई पुष्पवर्षा, चली आतिशबाजी : इससे पहले निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से दतिया पहुंचे मुख्यमंत्री यादव का हवाई पट्टी पर पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, भाजपा प्रत्याशी संध्या राय, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद हमीरपुर रोड से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू हुआ।

जो ढोल नगाड़ों के साथ उनाव रोड, बम बम महादेव होते हुए राजगढ़ चौराहा पहुंचा। जहां से मुख्यंत्री यादव पीतांबरा पीठ पहुंचे। वहां उन्होंने माई का दर्शन कर पूजा अर्चना की।

इसके बाद फिर से रोड शो शुरू हुआ जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए किला चौक पहुंचा। जहां आमसभा हुई। रोड शो के दौरान पूरे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया था। वहीं जेसीबी लगाकर पुष्पवर्षा की गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter