बटालियन के जवानों से भरी बस पलटी : 31 जवान घायल, हादसे की सूचना पर आईजी सहित कलेक्टर-एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे

Datia news : दतिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी सभा में ड्यूटी देने गए 29वीं बटालियन के जवानों से भरी बस शनिवार शाम दतिया वापिसी के दौरान पलट गई। हादसा भांडेर रोड पर माेहना के हनुमान मंदिर के पास घटित हुआ। जिसमें 31 जवान घायल हो गए। जिनमें कुछ को गंभीर हालत होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है।

इस घटना की खबर लगते ही आईजी चंबल सुशांत सक्सेना दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने जिला अस्पताल में जवानों का हालचाल जाना और उन्हें समुचित उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसपी वीरेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। वहीं कलेक्टर संदीप माकिन भी जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल और उपचार व्यवस्था देखने पहुंचे।

शनिवार को भांडेर से चुनावी ड्यूटी कर लौट रहे 29वीं बटालियन के जवानों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त सभी जवान भांडेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावीसभा के दौरान दतिया से ड्यूटी करने गए थे।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी देने करीब 40 जवान बस से शनिवार को भांडेर भेजे गए थे। शाम को जब वह वापिस लौट रहे थे तभी भांडेर रोड पर मोहना हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे आटो को बचाने के चक्कर में बस चालक ने जैसे ही स्टेयरिंग काटा वैसे ही बस एक खंती की तरफ जाकर पलट गई।

इस हादसे में बस में सवार 31 जवान घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगाें की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किए जाने की जानकारी मिली है।

इस हादसे में जो जवान घायल हुए उनके नाम कपेंद्र राजपूत पुत्र जय सिंह, संतोष पुत्र हरप्रसाद प्रजापति, कृष्णकांत पुरोहित पुत्र राकेश कुमार, अनुज शर्मा पुत्र बद्री प्रसाद, देवनारायण पुत्र दर्शन लाल यादव, अशोक पुत्र प्राणसिंह, धर्मेंद्र सिंह पुत्र सुदर्शन लाल ओझा, विद्याराम दोहरे पुत्र सरु, पुरुषोत्तम पुत्र केशव शर्मा, संतोष कुमार पुत्र मूलचंद सेन,

योगेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, कोक सिंह परिहार पुत्र काशीराम, परीक्षित पुत्र कूरेलाल अहिरवार, कृष्णकांत पुरोहित पुत्र राकेश, लेखराम गर्ग पुत्र तुलाराम, दिग्विजय पुत्र जिलेदार सिंह, करण सिंह यादव पुत्र बादाम, राजेश रावत पुत्र पुरुषोत्तम रावत, राजीव बघेल पुत्र हरजू बघेल, रामकुमार पुत्र हरदास, मानसिंह पुत्र जगराम, सत्यप्रकाश पुत्र कपिल तिग्गा, रामजी पुत्र दुर्गाप्रसाद, सिरोमन सिंह पुत्र मानसिंह, देवेंद्र पुत्र सुखपाल, प्रशांत परिहार, विनोद पुत्र वीर सिंह, अमर सिंह पुत्र मायाराम, उमाशंकर पुत्र श्रीराम आदि बताए गए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter