Datia news : दतिया । नकली नाेट छापकर उन्हें खपाने वाले गिरोह में दतिया के भी दो युवक शामिल निकले। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। नकली नोट चलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों से ढाई लाख रुपये के 500-500 के नकली नोट और नोट छापने वाली मशीन भी जब्त की गई है। गिरोह के सरगना के पिता और भाई पुलिस में ग्वालियर व शिवपुरी में पदस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार झांसी सीपरी बाजार थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कानपुर हाइवे पर स्थित बूढ़ा गांव के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी पर सवार चार युवकों को पकड़ा। जिनके नाम दतिया के ग्राम बरचोली निवासी मनीष जाटव एवं भांडेर निवासी कमलकांत शिवहरे सहित लहार भिंड निवासी पंकज कुमार मल्होत्रा एवं आशिक उर्फ आशीष जाटव निवासी सरी बताए गए हैं।
तलाशी के दौरान पुलिस ने इनसे ढाई लाख रुपये के नकली के नोट, प्रिंटर, ए-4 साइज के पेपर, कुछ अधछपे नोट, ब्लेड कटर, हरे रंग की टेप, कैंची बरामद की है। गिरोह का सरगना पंकज बीएससी पास है। उसका पिता सुरेश कुमार मल्होत्रा ग्वालियर में हवलदार और भाई शिवपुरी में आरक्षक है।
वहीं भांडेर का कमलकांत भी बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। वह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाता था। बिजनेस में घाटा होने पर उसने अपराध करना शुरू कर दिया।
डिमांड होने पर छाप देते थे नोट : करोड़पति बनने के शौक ने इन युवकों को अपराधी बना दिया। पुलिस के मुताबिक कहीं से बड़ी रकम की डिमांड होती थी तो चारों आरोपित अपने सामान के साथ वहां पहुंच जाते थे।
साथ ही मौके पर ही नकली नोट प्रिंट कर दे देते थे। यह 35 हजार की असली नगदी लेकर उसके बदले एक लाख के नकली नोट छापकर देते थे। इनका एक साथी जितेंद्र फिलहाल फरार है।
जिसने इन्हें नकली नोट छापने सिखाया है उसे भी तलाश किया जा रहा है। एजेंट के माध्यम से गुटखा की दुकान, पान की दुकान, किराना की दुकानों पर ये नोट को चलाते थे।