Datia news : दतिया। पूर्व विधायक का बेटा बनकर लंबे समय से भांडेर के ग्राम लिधौराहवेली निवासी तलाकशुदा महिला को झांसा दे रहे युवक के विरुद्ध पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। युवक के बारे में खुलासा तब हुआ जब शादी का वादा करने के बाद भी वह बारात लेकर नहीं पहुंचा। जिसके बाद वधूपक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई।
इस घटना को लेकर हरकत में आई पुलिस ने उक्त युवक के दोस्त और जीजा को पूछतांछ के लिए थाने बुलाया। जिसके बाद खुलासा हुआ कि फेसबुक पर अपने आपको जयपुर के पूर्व विधायक का पुत्र बताने वाला युवक आदित्य उर्फ अर्जुन दोहरे वास्तव में दतिया के ही ग्राम विजनपुरा में एक शराब की दुकान पर काम करता था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने आरोपित अर्जुन पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है।
भांडेर पुलिस ने दूल्हे के मित्र रवींद्र कुशवाहा निवासी उनाव और उसके एक रिश्तेदार जीजा संजू दोहरे निवासी बौद्ध बिहार भांडेर से पूछतांछ की और उनसे दूल्हे और उसके स्वजन के बारे जानकारी जुटाई। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2019 से फेसबुक के माध्यम से पीड़िता आरोपित के संपर्क में आई। इस संपर्क के दौरान आरोपित युवक ने अंतिम समय तक अपनी पहचान को पूरी तरह छिपाकर रखा और अपने को जयपुर (राजस्थान) के कथित पूर्व विधायक के पुत्र के रूप में पीड़िता और उसके स्वजन के सामने प्रस्तुत करता रहा।
वधूपक्ष का पूरा परिवार इस झांसे में आ भी गया। लेकिन जब हकीकत खुली तो पता चला कि आरोपित युवक आदित्य बिराटिया उर्फ अर्जुन दोहरे पुत्र रामकिशोर उर्फ चेतराम दोहरे भांडेर के नजदीक ही दतिया अनुभाग के ग्राम विजनपुरा का रहने वाला विवाहित और तीन बच्चों का पिता निकला। जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह भांडेर में ही शराब की एक दुकान पर नौकरी करता था।
पूरी रात नहीं आई बारात तो थाने पहुंचे परिजन : फेसबुकिया दोस्ती इतनी बढ़ी कि बात शादी तक पहुंच गई। पीड़िता के मुताबिक करीब तीन माह पूर्व आदित्य उसके घर पर आया था। आदित्य ने पीड़िता के मम्मी, पापा एवं भाई से चर्चा करके 20 मई को शादी भी पक्की कर दी। उस दिन आदित्य पीड़िता घर पर ही रुका था।
इस दौरान आदित्य ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। फिर आदित्य 20 मई को उसके घर पर बारात लेकर आने एवं घरवालों को शादी की तैयारियां करने की कहकर चला गया था। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लग गया। शादी के लिए हरिओम पैलेस गार्डन भांडेर में 20 मई को सभी तैयारियां पूरी हो गई।
इस बीच आदित्य भी पीड़ता से शादी की तैयारियों के बारे में रोजाना फोन पर चर्चा करता रहता था। लेकिन 20 मई को सभी रिश्तेदारों के सहित स्वजन शादी के लिए बारात आने का इंतजार करने लगे।
लेकिन रात्रि 12 बजे तक भी आदित्य बारात लेकर भांडेर नहीं आया। जब उससे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो आदित्य ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर लिए। दुल्हन के जोड़े में हल्दी चढ़ी वधू पूरी रात उसका इंतजार करती रही।