मकान में लगी आग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत : पहले पिता फिर मां-बेटी ने दमतोड़ा, बेटा की हालत भी नाजुक

Datia news : दतिया। लांच थाना क्षेत्र के ग्राम तिगरु में मकान में भड़की आग से एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। इनमें पति-पत्नी सहित उनकी दस वर्ष की मासूम बेटी भी शामिल हैं। घटना मंगलवार दोपहर की है। मकान के बगल में लगे भूसे के ढेर से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग से पकड़ ली।

इसके बाद आग ने मकान को भी चपेट में ले लिया। आग फैलती देख अपने परिवार को बचाने के लिए घर में घुसा अधेड़ फिर बाहर नहीं निकल सका। पत्नी और दो बच्चों की जान बचाने के चक्कर में वह आग से बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।

वहीं गंभीर रूप से झुलसे महिला और उसके एक बेटा व बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान रात में मां-बेटी ने दमतोड़ दिया। जबकि बेटा का अभी उपचार चल रहा है।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार ग्राम तिगरु निवासी वीरू करन के दोनों बच्चे सात वर्षीय बेटा राम व 10 वर्षीय बेटी निधि के साथ उसकी पत्नी सरस्वती घर में सो रहे थे। इस बीच मकान के पास रखे भूसे से भरे झोपड़े में तारों के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

इस बीच वीरु ने अपने मकान के पास आग सुलगती देखी तो उसे बुझाने का प्रयास किया। लेकिन हवा के साथ आग की चिंगारी उसके मकान के लकड़ी के दरवाजे तक पहुंच गई।

इससे घबराकर वह दौड़कर अपने घर के अंदर पहुंचा और उसने अपने दोनों बच्चे और पत्नी को सोते से उठाया। लेकिन तब तक दरवाजे के आग पकड़ लेने से वह बाहर नहीं निकल सके। इधर मकान में आग फैलते देख आसपास के लोग भी आग बुझाने दौड़े। फायर बिग्रेड को खबर दी गई।

मकान से उठ रही लपटों को देखते हुए ग्रामीणों ने दीवार और दरवाजे को तोड़ा और महिला व दोनों बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन महिला का पति वीरु बाहर नहीं निकल सका और उसकी वहां जलकर मौत हो गई।

आग से झुलसी महिला सरस्वती और उसकी बेटी निधि की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बेटा राम अभी भी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter