अच्छे खिलाड़ी बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें : शिविर में युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Datia News : दतिया। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरुरी है। इसलिए मन लगाकर सीखो ताकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर अपने देश, प्रदेश और जिले सहित माता-पिता का नाम रोशन कर सको। शासन द्वारा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए अकेडमी खोली गई है। जिसमें बच्चे खेलों के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं। यह बात युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने गत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग दतिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।

समाजसेवी अमित अग्रवाल ने कहाकि ग्रीष्मकालीन शिविरों के माध्यम से कई खेलों को सीखने का मौका मिलता है। साथ ही छात्राओं को सेल्फ डिफेंस, क्रिकेट, टेबल टेनिस व रस्सीकूद जैसे खेलों का प्रशिक्षण मिलता है। इन खेलों के लगातार अभ्यास से ही अच्छे खिलाड़ी बनते हैं। इसलिए प्रशिक्षण मन लगाकर प्राप्त करें। इस मेहनत से आपको सफलता जरुर मिलेगी।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयमें किया जा रहा है। इस मौके पर अमित अग्रवाल, विद्यालय प्राचार्य बीके पटवा एवं खेल विभाग के युवा समन्वयक संजय रावत ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनको खेलों के प्रति प्रोत्साहित भी किया। प्राचार्य बीके पटवा ने भी बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेने के लिए जोर दिया।

Banner Ad

प्रशिक्षण में अनिल कुमार द्वारा छात्राओं को फिजिकल फिटनेस, योगा लाठी चलाना सिखाया जा रहा है। टेबल टेनिस का प्रशिक्षण अरविंद गुप्ता ने प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक अनिल कुमार ने एवं आभार खेल प्रशिक्षक शिक्षक पीडी रायकवार ने व्यक्त किया इस अवसर पर श्रीकांत त्रिपाठी, नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter