Datia news : दतिया । मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची एक विधवा महिला के आवेदन ने वहां बैठे अधिकारियों के बीच भी खलबली मचा दी। महिला ने अपने आवेदन में दतिया नगर पालिका अध्यक्ष शांति ढेंगुला के पुत्र प्रशांत ढेंगुला पर उसके साथ छेड़छाड़ करने और जातिगत अपमान करने का आरोप लगाया गया था।
महिला के आवेदन को लेकर अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है। इस मामले में मंगलवार को दिन भर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होते रहे। जिनमें महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को नपाध्यक्ष शांति ढेंगुला के पुत्र प्रशांत ढेंगुला ने निराधार बताया।
इस मामले में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला का कहना था कि उक्त महिला के पति की कुछ माह पहले मृत्यु हो चुकी है। इसके चलते विधवा महिला संबल योजना के तहत मिलने वाली दो लाख की राशि के लिए दबाब बना रही है। जबकि उक्त महिला अपने पति से पिछले पांच साल से अलग रहती है।
ढेंगुला के मुताबिक जब उक्त महिला का पति विनोद कोरी निवासी भदौरिया की खिडकी जीवित था, तब उसके विरुद्ध इसी महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। जिसका प्रकरण अभी भी चल रहा है। इस बीच उसके पति की मौत हो गई। ऐसे में मौका पाकर अब महिला संबल की राशि पाने के लिए इस तरह दबाब बना रही है।
उनका कहना है कि जिस दिन की घटना उक्त महिला ने बताई है, वह महिला उस दिन नपा आई ही नहीं और उनकी उससे कोई बातचीत नहीं हुई।
महिला बोली मुझे होटल में आने को कहा : वहीं महिला का आरोप है कि अध्यक्ष के बेटे ने उसके साथ नगरपालिका में 12 जून को छेड़छाड़ कर उसे होटल में बुलाने की बात कही है। महिला ने इसे लेकर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायती आवेदन दिया है। महिला के मुताबिक उसके पति का पांच जनवरी को निधन हो गया था। पति की मौत हो जाने के बाद महिला ने संबल योजना के तहत नगर पालिका में आवेदन दिया था।
जिस पर कर्मचारी हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे। महिला 12 जून को जब नगरपालिका दतिया पहुंची और कर्मचारियों से बात की। इस पर कर्मचारियों ने उसे अध्यक्ष प्रतिनिधि से बात करने को कहा।
महिला के मुताबिक जब वह घर लौटने लगी तो प्रशांत ढेंगुला उसे वहां सीढ़ियों के पास मिले। जब उसने ढेंगुला से संबल योजना के काम के बारे में पूछा तो उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ की और कहाकि होटल में आ जाओ तुम्हारा काम हो जाएगा।
दिनभर गरमाया रहा सोशल मीडिया : विधवा महिला के आरोपों के बाद दिनभर सोशल मीडिया गरमाया रहा। इस दौरान जहां नपाध्यक्ष के पुत्र प्रशांत ढेंगुला का अपनी सफाई देते हुए वीडियो प्रसारित हुआ। वहीं आरोप लगाने वाली महिला ने भी अपनी इसी बात को लेकर वीडियो वायरल कर दिया।
इसके बाद उक्त महिला के शहर के एक वकील के साथ संपर्क होने का वीडियो भी वायरल हुआ। इधर महिला की सास सावित्री का भी वीडियो सामने आया।
जिसमें उसका कहना है कि उक्त महिला कई वर्ष से उनके साथ नहीं रहती। उसका किसी वकील के साथ संपर्क है। सावित्री के मुताबिक संबल की राशि हडपने के लिए वह इस तरह की हरकतें कर रही हैं।