विधायक कहते हैं कि उनकी कोई सुनता ही नहीं, फिर विधानसभा में क्यों चुप रहते हैं : पूर्व गृहमंत्री ने कसा तंज, व्यंग बाणों से साधा निशाना

Datia news : दतिया । दतिया की बड़ी विचित्र स्थिति है, जब बिजली और पानी की दिक्कत आए तो दतिया विधायक कहते हैं कि उनकी कोई सुनता ही नहीं। अगर कोई नहीं सुुनता तो उनके हाथ में अधिकार है विधानसभा में बात उठाने का। लेकिन आठ महिने हो गए, दतिया की कोई बात उन्होंने विधानसभा में क्यों नहीं उठाई, एक शब्द कभी बोले क्या। विधानसभा में तो रिकार्डिंग होती है, अगर बोलें हों तो दतिया की जनता को दिखाएं।

यह तंज पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को बडौनी में एक करोड़ 81 लाख की लागत से शुरू होने वाली अमृत योजना के तहत वाटर सप्लायर कार्य के भूमि पूजन समारोह के दौरान दतिया विधायक पर निशाना साधते हुए कसा।

पूर्व गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि विधायक हमारे बारे में कहते हैं कि हार पचा नहीं पा रहे, लेकिन आपको जीत पच गई हो तो कुछ काम तो कराएं। अस्पताल गए थे तो वहां दो-चार एसी दे देते जिससे गरीब को सुविधा हो जाती। स्वेच्छानुदान की राशि आती है, उसे तो गरीबों को दे सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा।

Banner Ad

डा.मिश्रा ने कहाकि क्षेत्रीय विधायक अपने निजी कामों में इतने व्यस्त हैं कि उनको जनता जनार्दन की समस्याओं से लगता है कोई मतलब ही नहीं है। ना उनको लाइट की चिंता है और ना पानी की चिंता। अगर चिंता होती तो दतिया नगर पालिका, बडौनी नगर परिषद को पानी टेंकर ही दे देते, इतनी राशि तो विधायक निधि के तौर पर उनको प्रदेश की सरकार देती ही है।

डा. मिश्रा ने कहाकि जब 15 माह की उनकी कांग्रेस सरकार थी, तब हम विधायक थे तो कभी ऐसा नहीं कहा। उस समय अपनी जिम्मेदारी निभाई और जनता को पानी बिजली की कोई तकलीफ नहीं होने दी। विधानसभा में भी दतिया के विकास के लिए लड़े। हम आज भी जनता की हर समस्या के निदान के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद बड़ौनी अध्यक्ष कमलेश अहिरवार ने मुख्य अतिथि डा.मिश्रा का सभी पार्षदों की मौजूदगी में स्वागत किया। इस दौरान विधिवत भूमि पूजन किया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter