सरपंच पति की दबंगई : जमीन मालिक को दी खुलेआम जान से मारने की धमकी, कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज

Datia news : दतिया । पंचायत खैरी की महिला सरपंच के पति ने दबंगई दिखाते हुए शहर के एक व्यवसाई परिवार को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली। सरपंच पति की इस दबंगई से घबराकर उक्त व्यवसाई ने पुलिस की शरण ली। जिसके बाद आरोपित के विरुद्ध मंगलवार शाम मामला दर्ज कर लिया गया।

इस संबंध में पीड़ित व्यवसाई रामकिशोर गुप्ता निवासी पकौडिया महादेव की ओर से एक आवेदन भी कोतवाली पुलिस को दिया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं इस घटना का एक वीडियो भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें आरोपित सरपंच पति बल्ली कमरिया, पीड़ित पक्ष रामकिशोर गुप्ता को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी खुलेआम दे रहा है। वीडियो में आरोपित कहते दिखाई रहा है कि वह गुप्ता के दोनों बेटे, उसे और परिवार के अन्य लोगों को कभी भी जान से खत्म कर देगा। आरोपित की इस दबंगई से घबराकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली थी।

Banner Ad

हवाई पट्टी के पास स्थित जमीन पर है विवाद : पीड़ित पक्ष गुप्ता द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि उनकी 29 बीघा जमीन दतिया हवाई पट्टी के पास है। उक्त जमीन उन्होंने खेरी की वर्तमान महिला सरपंच के पति बल्ली उर्फ कमल सिंह कमरिया को बंटाई पर दी थी।

आरोप है कि बल्ली ने एक साल तो इसके रुपये दिए। इसके बाद पिछले सात साल से उसने न तो खेती के रुपये दिए और ना ही बंटाई में कुछ दिया। जब गुप्ता ने पैसे मांगे तो उसने दबंगई दिखाना शुरू कर दी और खेत खुद का बताने लगा। साथ ही जमीन मालिक गुप्ता को धमकी देने लगा कि वह जमीन उसके नाम कर दें नहीं तो वह उनके परिवार के लोगों को नहीं छोड़ेगा।

इस मामले में कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रिटायर्ड सहायक जिला आबकारी अधिकारी के आवेदन और वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खेरी सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter