Datia news : दतिया। एक अगस्त को इंदरगढ़ के व्यापारी के थैले से गिरे जेबर और नगदी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पति पत्नी चोर निकले। जिनके कब्जे से 15 लाख के जेबर और नगदी से भरी पोटली पुलिस ने जब्त की है। वहीं इस मामले में एक आरोपित अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इंदरगढ़ की पीएनबी बैंक के लोकर से जेबर और नगदी निकालकर ला रहे कामद रोड निवासी व्यापारी रमेशचंद्र मुदगल पुत्र गोविंददास की थैली अचानक पास की गली में कहीं गिर पड़ी। घर पहुंचकर जब उन्होंने देखा तो थैली गायब थी। इसके बाद रमेशचंद्र उस रास्ते पर वापिस लौटे जहां से वह गुजरे थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी रुपयों व जेबर से भरी थैली का काफी खोजबीन की। लेकिन वह नहीं मिल सकी। जिसके बाद उन्होंने जेबर रुपये की थैली गायब हो जाने की सूचना को लेकर इंदरगढ़ पुलिस को एक आवेदन भी दिया।
घटना के छह दिन बाद इंदरगढ़ पुलिस ने व्यापारी की थैली उठाकर माल चोरी करने वाले आरोपित पति-पत्नि को पकड़ लिया है।
बताया जाता है कि जिस जगह व्यापारी की थैली गिरी, वहां एक दुकान भी है। जहां बैठे वंशकार समाज के व्यक्ति ने वह थैली उठा ली थी। इस बात की खबर जब खोजबीन के दौरान पुलिस को लगी तो उसने छानबीन शुरू की।
जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित प्रकाश वंशकार पुत्र देवजीत और उसकी पत्नी माया वंशकार को पकड़कर उनके कब्जे से माल बरामद कर लिया।
जबकि एक अन्य आरोपित अशोक वंशकार अभी फरार बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष ने 20 लाख का माला गायब होने की सूचना दी थी। जिसमें से पुलिस को 15 लाख का माल बरामद हुआ है।