रात भर पुलिस को करनी पड़ी बैंक की रखवाली : सुबह बदले गए ताले, मैनेजर के बैग के साथ चाबी तक लूट ले गए थे बदमाश

Datia news : दतिया। एसबीआई बैंक के मैनेजर का बैग लूटने वाले बदमाशों के पास बैंक की चाबी भी पहुंच गई। जिसके बाद मैनेजर के भी हाथपांव फूल गए। घटना के बारे में जानकारी देने के साथ मैनेजर ने पुलिस को बताया कि बैंक की चाबी भी बैग में थी। ऐसे में आशंका थी कि बदमाश कहीं बैंक का ताला खोलकर बड़ी घटना न कर दें।

इसके बाद पुलिस चौकन्नी हुई। जिसके बाद पूरी रात पुलिस ने बैंक की रखवाली की। सुबह सबसे पहले बैंक के ताले बदलवाए गए ताकि फिर कोई घटना की शंका न रहे। इधर पुलिस बदमाशाें की खोजबीन में जुट गई है।

दतिया-गोराघाट रोड स्थित गुलियापुरा के पास शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर से कट्टे की नोंक पर उनका बैग लूट लिया था। बैग में बैंक की चाबियां, टिफिन बाक्स, कुछ दस्तावेज और पर्स में रखे करीब दस हजार रुपये थे।

Banner Ad

लूट की घटना को लेकर सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस पूरी रात बैंक के बाहर भी पहरा देती रही। क्योंकि बैग में बैंक की चाबियां बदमाशों के पास पहुंच गई थी।

कट्टे की नोंक पर की थी लूट : पुलिस के मुताबिक, उचाड़ में संचालित एसबीआई बैंक मैनेजर राहुल उपाध्याय रोज की तरह बैंक बंद कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गुलियापुरा के पास दतिया-गोराघाट रोड पर पहुंचे ही थे, तभी दो हथियारबंद बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी।

पीछे बैठे बदमाश ने उतरकर मैनेजर की कनपटी पर कट्टा लगाकर उनके कंधे से कत्थई रंग का बैग छीन लिया। बैग के अंदर नगदी व सामान सहित बैंक शाखा की चाबियां के साथ कुछ कागजात रखे थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter