Datia news : दतिया । हाइवे रोड पर बनी हाइराइजिंग इमारत में पुलिस कर्मियों को आवासों का वितरण बुधवार को पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने परिवार सहित मौजूद पुलिस कर्मियों को नए आवास के लिए शुभकामना देते हुए उन्हें तिरंगे के साथ आवास की चाबी सौंपी।
इस मौके पर पूर्व गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 168 पुलिस कर्मियों को उनके शासकीय आवासों की चाबी मिलना किसी उपहार से कम नहीं है।इस मौके पर देशभक्ति की धुन पर पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई। उक्त आयोजन पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा हर घर तिरंगा और आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के तहत किया गया था।
इस अवसर पर निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को ग्वालियर झांसी रोड हाइवे पर निर्मित हाईराइज बिल्डिंग के 168 नवीन आवासों की चाबी वितरित की गई। आयोजन में पुलिस कर्मियों के परिवारजन भी मौजूद रहे। आवासों की चाबी मिलने पर सभी के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।
इस मौके पर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, डीएसपी अजाक उमेश कुमार गर्ग, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा, टीआई सिविल लाइन सुनील बनोरिया, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी सहित नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरु दांगी आदि उपस्थति रहे।
तिरंगा यात्रा में बुलेट पर सवार होकर निकले पूर्व गृहमंत्री : बुधवार को भाजपा पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान डा.मिश्रा बुलेट पर सवार होकर शहर में निकले। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी तिरंगे लिए भारत माता के जयघोष करते हुए बाइकों से साथ चले। यह बाइक रैली टेंऊराम धर्मशाला ठंडी सड़क से प्रारंभ होकर किलाचौक, दारुगर की पुलिया, तिगैलिया, पीतांबरा चौराहा से होते हुए मुड़ियन का कुआं, टाउनहाल, किला चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि डा. मिश्रा ने यात्रा के दौरान स्वयं बाइक चलाकर भारत माता के जयकारे लगाए।
गणेश मंदिर पहुंचकर किया अभिषेक : बुधवार को डा.नरोत्तम मिश्रा ने ठंडी सड़क स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचकर वहां विशेष पूजा अर्चना की। पारंपरिक परिधानों में मंदिर पहुंचे डा.मिश्रा ने भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक पूजन कर आरती की। इस दौरान उनके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। वहीं शाम को करन सागर के पास आयोजित सम्मान समारोह में डा.मिश्रा शामिल हुए।