कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आए तीन युवक हुए बेहोश : ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला बाहर, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Datia news : दतिया। रविवार शाम कुएं से मोटर निकालने के दौरान तीन युवक जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। कुएं के ऊपर खड़े ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने जल्दी से रस्सी डालकर युवकों को बाहर निकलने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान सूखे कुएं में लेजम से नमक मिलाकर पानी भी डाला गया ताकि युवकों का दम न घुटे।

इधर घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी, तहसीलदार सहित टीआई उपेंद्र दुबे माैके पर पहुंचे। जिन्होंने रेस्क्यू कराकर ग्रामीणों की मदद से युवकों को किसी तरह बाहर निकाला।

तीनों युवकों को उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से एक की हालत खराब होने पर दतिया रेफर किया गया है।

Banner Ad

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सूरापारा में रविवार शाम चार बजे घटित हुई इस घटना को लेकर गांव के लोग भी स्तब्ध रह गए। कुएं में गैस होने की बात से अनजान लोगों ने जब यह नजारा अपनी आंखों के सामने देखा तो वह घबरा गए।

गनीमत यह रही कि मौके पर कुएं के ऊपर भी कुछ लोग मौजूद थे। जिसके चलते कुएं में उतरे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। इधर घटना को लेकर पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी खबर दी थी। लेकिन जब युवक सुरक्षित बाहर आ गए तो टीम को फिर नहीं बुलाया गया।

सूखे कुएं में थी जहरीली गैस : ग्राम सूरापारा के खेत में स्थित कुएं में जहरीली गैस होने से अनजान युवक हिम्मत धाकड़ व जगदीश कुशवाह और अनिल शाम के समय उसमें उतरे थे।

कुआं सूखा होने के कारण उसमें कराए गए बोर में मोटर डली हुई थी। जिसके खराब होने पर उसे बाहर निकालने के लिए दोनों युवक उसमें बिना किसी भय के उतर गए। उस समय कुएं के ऊपर उनके अन्य साथी भी मौजूद थे। जो उन पर नजर रखे थे। इसी बीच कुएं में उतरने के बाद दोनों युवकों पर बेहोशी छाने लगी।

उन्होंने कुएं से आवाज लगाकर ऊपर खड़े लोगों को भी इस बारे में जब जानकारी दी तो मौजूद लोग भी घबरा गए। उन्होंने रस्सी डालकर युवकों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की।

इसी बीच पुलिस को भी खबर दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को कुएं से बाहर सुरक्षित निकाल लिया और उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter