शार्ट एनकाउंटर में दतिया का बदमाश हुआ घायल : सराफा कारोबारी के यहां 50 लाख की लूट का था प्लान, दो साथी हुए फरार

Datia news : दतिया । दतिया का इनामी बदमाश शार्ट एनकाउंटर में झांसी पुलिस की गोली का शिकार हो गया। इस दौरान पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

उक्त बदमाश अपने साथियों के साथ बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर डबरा के भितरवार में एक सराफा व्यापारी के यहां 50 लाख की लूट को अंजाम देने जा रहा था। इसी बीच उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान बदमाशों ने भी फायरिंग की जिससे पुलिस की गाड़ी के कांच भी टूट गए। इसके बाद बचाव में पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह गिर पड़ा। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

Banner Ad

यह भी पढें : कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आए तीन युवक हुए बेहोश : ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला

झांसी में रविवार रात हुई मुठभेड़ में जिस बदमाश को गोली लगी है, उसे डेढ़ माह पहले ही वारदात के लिए गुर्गों ने जेल से जमानत पर छुड़ाया था। रविवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश दतिया से भितरवार गांव की तरफ जा रहे हैं।

इस पर टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर और रक्सा एसओ परमेंद्र सिंह की टीम चैकिंग कर रहे थे। तभी तीन बदमाश बिना नंबर की बाइक से आते हुए दिखाई दिए। जब उनको रोका गया तो वे रुके नहीं और बाजना गांव की तरफ भाग गए।

पुलिस टीम को देख बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिस की गाड़ी में जा लगी। इस पर पुलिस ने जबाबी फायरिंग की। तब एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने नाम इमरान उर्फ इम्मू बताया।वह दतिया का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से ही लूट, चोरी, डकैती, वसूली, पुलिस पर फायरिंग के 20 मुकदमे दर्ज है। इमरान के जो दो साथी भागे हैं, उनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter