लोडिंग वाहन से स्कूल जाते मिले बच्चे : स्कूलों की लापरवाही पर ट्रेफिक पुलिस भी रह गई दंग

Datia news : दतिया। शनिवार सुबह स्कूली वाहनों की चैकिंग के दौरान सिविल लाइन के पास आटो व वैन में स्कूली बच्चे भरे मिले। इस दौरान बच्चों को बैठाकर ला रही लोडिंग ई-रिक्शा को देखे ट्रेफिक प्रभारी रणवीरसिंह यादव ने उसे तत्काल रोका। उन्होंने सभी बच्चों को एक-एक कर उसमें से नीचे उतारा।

छोटे बच्चों को पसीने से तरबतर देख ट्रेफिक प्रभारी भड़क उठे। उन्होंने चालक को जमकर फटकार लगाते हुए कहाकि बिना सीट के सामना ढोने वाले वाहन से बच्चों को स्कूल लेकर जाने पर नाराजगी जताई।

स्कूली वाहनों की चैकिंग के लिए शनिवार को सड़क पर उतरी ट्रेफिक पुलिस की आंखे तब खुली रह गई, जब अधिकांश आटो भी बच्चों को पीछे सामान रखने वाली खाली जगह में बैठाकर ले जाते नजर आए। इन सभी आटो को पुलिस ने रोका और जब्ती की कार्रवाई की।

Banner Ad

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ट्रेफिक पुलिस ने शहर के सभी स्कूलों में लगे वाहनों के संचालकों को बुलाकर उन्हें निर्धारित संख्या में ही बच्चों को बैठाने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी थी।

इस दौरान ट्रेफिक प्रभारी, पुलिस दल के साथ स्कूलों में भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने वाहन संख्या के साथ उनकी स्थिति का आंकलन भी किया था। इस दौरान सुधार की समझाइश देकर पुलिस लौट आई थी। सभी वाहन संचालकाें को समय भी दिया गया था। लेकिन ट्रेफिक पुलिस की इस हिदायत को संचालकों ने गंभीरता से नहीं लिया।

नाबालिग चलाते मिले वाहन : चेकिंग के दौरान स्कूल तक बच्चों को छोड़ने वाले वाहनों को नाबालिग चलाते मिले। ट्रेफिक पुलिस ने वाहन के चालक को उतारकर स्कूल के प्रबंधन के सामने पेश किया और उनसे भी सवाल पूछे। इस दौरान पकड़े गए वाहनों के चालान भी काटे गए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter