Datia news : दतिया। थाने से चंद कदम की दूरी पर ही चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस काे ही चुनौती दे डाली। इस दौरान चोर जिस घर में घुस वहां उन्होंने उन कमरों की कुंदी बाहर से बंद कर दी, जहां घर के लोग चैन की नींद सो रहे थे। जब वह जागे तब उन्हें पता चला कि चोर माल समेट ले गए हैं।
भगुवापुरा थाना अंतर्गत दतिया सेवढ़ा स्टेट हाइवे से लगे रामपुरा बाजार में सोमवार-मंगलवार की रात चोर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोरी वाले स्थल से कुछ दूर भगुवापुरा तिराहे पर ही डायल 100 का वाहन भी खड़ा रहता है।
इस सबके बावजूद चोरों ने दुकान के पीछे दूसरी मंजिल पर घुसकर नगदी जेबर के साथ फरियादी की लाइसेंसी बंदूक भी चुरा ली। थाना प्रभारी शत्रुघ्न मिश्रा के अनुसार उपलब्ध जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
फरियादी दिनेश यादव पुत्र किलेदार निवासी बस स्टैंड तिराहा भगुवापुरा ने पुलिस को आवेदन में बताया कि बस स्टैंड तिराहा भगुवापुरा पर उनका मकान है। मकान के भूतल पर बृजवासी मिष्ठान भण्डार के नाम से नाश्ता मिठाई की दुकान है। दुकान के ऊपर वह अपने परिवार के साथ निवास करता हैं।
दो सितंबर की रात 11 बजे वह अपनी पत्नी रजनी, बेटा आर्यन, बेटी शिवानी अपने घर के काम खत्म करके अपने मकान के ऊपर आगे वाले कमरे में सोने गए। उनके पीछे वाले कमरे की लोहे की अलमारी में लाइसेंसी 12 बोर दोनाली बंदूक व नगदी, सोने चांदी के जेवरात रखे थे। रात करीब तीन बजे जब वह जागे और अपने कमरे का गेट खोला तो कमरे की बाहर से कुंदी लगी थी। कमरे की खिड़की से बाहर देखा तो पीछे वाले कमरे का गेट खुला था।
फाेन कर भाई को बुलाया तब खुल सके दरवाजे : इसके बाद उन्होंने अपने चचेरे भाई महेश को फोन लगाया और बताया कि किसी ने उनके कमरे का गेट बाहर से बंद कर दिया है। थोड़ी देर बाद चचेरा भाई आया और उसने मेरे कमरे का गेट खोला। आगे वाले कमरे में जाकर देखा तो कमरे मे रखी लोहे की अलमारी खुली थी और पलंग व कमरे के फर्श पर सामन कपड़े फैले पड़े थे।
पीड़ित के मुताबिक अलमारी में रखी बंदूक, सोने की चार अंगूठी, दो सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के बृजभाला, एक सोने का बृजभाला, दो सोने के मंगलसूत्र व एक लाख पचास हजार रुपये की नगदी गायब थी।