अजब-गजब : मुक्तिधाम से अस्थियां हुई गायब तो भड़के परिजन, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगाए गए आरोप

Datia news : दतिया। सार्वजनिक स्थानों से आपने वस्तुओं, सामान आदि गायब हो जाने की खबर तो सुनी होगी। लेकिन दतिया के भांडेर में तो मुक्तिधाम से अस्थियां और राख ही गायब हो गई। जिसे देखकर मृतक परिवार के लोग भड़क उठे और उन्होंने अपना विरोध में स्थानीय प्रशासन तक दर्ज कराया।

नगर में लहार रोड स्थित मुक्तिधाम पर शनिवार को अस्थियां गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक के स्वजन ने नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि पर अस्थियां गायब कराने का आरोप लगाया है। इस घटना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और इस मामले में संबंधित पक्ष को जांच कराने का आश्वासन दिया है।

दरअसल गुरुवार को नगर के वार्ड आठ निवासी सुभाष मिश्रा (मोनू) की माताजी रामेश्वरी का निधन हो गया था। शुक्रवार को लहार रोड मुक्तिधाम पर दिन में करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को सुबह 10 बजे जब सुभाष अस्थि संचय के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें चबूतरे पर शव की अस्थियां और राख तक नहीं मिली। यह देख उन्होंने सफाई दरोगा राजेंद्र से मोबाइल के जरिए वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

Banner Ad

जिस पर राजेंद्र ने बताया कि सुबह नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मुक्तिधाम परिसर में फैले गोबर की सफाई कराने एक कर्मचारी को वहां भेजने को कहा था। जिस पर यहां एक कर्मचारी भेजा गया था। मौके पर पहुंचे राजेंद्र ने उस सफाईकर्मी को भी मौके पर बुलाकर इन लोगों का आमना-सामना कराया। उस सफाईकर्मी ने भी अंत्येष्टि स्थल पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ से इंकार कर दिया। मामला चूंकि संवेदनशील था। लिहाजा जानकारी मिलने के बाद एसडीएम नीरज शर्मा, एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव, तहसीलदार सुनील प्रभास भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को जांच का आश्वासन दिया।

नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि बोले हमने कुछ नहीं किया :  वहीं इस मामले में नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीवन राय ने बताया कि पहुज में आई बाढ़ से पिछले कुछ दिनों से नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित है। शनिवार सुबह नदी की स्थिति जानने लहार रोड स्थित मुक्तिधाम के पास इंटकवेल गए थे।

वहां से लौटते में मुक्तिधाम भी गए क्योंकि ऐसी जानकारी मिली थी कि उसमें गाैवंश बंद हैं। जब वहां गए तो हकीकत में करीब डेढ़ सैकड़ा गौवंश बंद मिला। यह गौवंश इस मुक्तिधाम में यहां तक कि अंत्येष्टि प्लेटफार्मों पर भी बैठा था।

साथ में मौजूद लोगों की मदद से उन सभी को बाहर निकालकर यहां सफाई के लिए एक कर्मचारी को भेजने को कहकर वह लौट आए थे। हमें या सफाई कर्मचारी को किसी की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ करने से क्या मिलेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter