दुश्मनों को फंसाने के लिए दोस्त को ही मार दी गोली : हत्या के मामले में पुुलिस को ही चकमा दे रहे थे बदमाश, पकड़े गए

Datia News : दतिया। अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए बदमाशों ने अपने ही दोस्त को गोली का निशाना बना लिया। इसके बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो घायल ने वहीं नाम रिपोर्ट में दर्ज करा दिए जो उसके साथियों के दुश्मन थे। लेकिन जब सच सामने आया तो बदमाश पकड़ लिए गए।

सिविल लाइन थाना टीआई सुनील बनोरिया ने बताया कि गत आठ सितंबर को फरियादी राहुल यादव पुत्र अमोल सिंह यादव निवासी ग्राम उड़ीना द्वारा घायल अवस्था में जिला अस्पताल दतिया में बताया गया था कि राजा परमार, विशाल यादव एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा शिवम दांगी की गोली मारकर हत्या कर दी एवं उसे जान से मारने की नीयत से गोली मारी है। गोली उसके हाथ में लगी थी। घटना पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस शुरू से ही मामले को संदिग्ध मान रही थी। जिसके बाद भौतिक साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्य एवं साक्षियों के कथनों के आधार पर यह सुराग निकालकर सामने आए कि मृतक शिवम दांगी पुत्र अरविंद उर्फ करंजू दांगी निवासी ग्राम सिंधवारी की आनंद दांगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है।

Banner Ad

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर से एक अन्य संदेही मौसम झा पुत्र प्रेमपाल झा निवासी ग्राम अंबावाय जिला झांसी को भी पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और उससे पूछतांछ की गई तो संदेही ने घटना करना स्वीकार की। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एक आल्टो कार क्रमांक यूपी80 एडब्लू 8854 को जब्त किए गए।

इस दौरान मुखबिर से एक और आरोपित के बारे में सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद आनंद पुत्र बहादुर सिंह यादव ग्राम सिमरा थाना रक्शा झांसी हाल सिद्धार्थ कालोनी को गिरफ्तार कर पूछतांछ की गई तो सारा सच सामने आ गया।

आनंद ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रंजिश के चलते अपने विरोधियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराने के उद्देश्य से मृतक शिवम दांगी की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही अपने साथी राहुल यादव को हाथ में गोली मारकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। आरोपित के कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा भी जब्त किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तारशुदा आरोपितों को न्यायालय दतिया पेश किया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter