अंधेरे में पानी भरे गड्ढे ले रहे जान : महिला की डूबने से मौत, कुछ दिन पहले मल्टी पार्किंग में भी हुआ था हादसा

Datia news : दतिया। शहर की सड़कों पर उभर आए गहरे गड्ढे अब जानलेवा बनने लगे हैं। ऐसे ही जानलेवा गड्ढे में गिरने से एक अधेड़ महिला की जान चली गई। इस गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। जिसमें डूबने से यह हादसा घटित हुआ।

इससे पहले कुछ दिन पहले ही पीतांबरा पीठ के सामने बन रही मल्टी पार्किंग के एक गहरे पानी भरे गड्ढे में अंधेरे में एक युवक फिसलकर गिर पड़ा था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में संबंधितों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है।

जानकारी के अनुसार मेला देखकर रात में लौट रही आदिवासी महिला की अंधेरे के कारण पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से मौत हो गई। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की।

Banner Ad

जिसके बाद वहीं पास में पानी भरे गड्ढे में उसका शव पड़ा मिला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। इधर सरसई थाना क्षेत्र में एक किसान की फसल में दवा का छिड़काव करते समय करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।

गत शनिवार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निदान का कुआं सेवढ़ा चुंगी निवासी महिला मुन्नी बाई पत्नी गटरु आदिवासी घर से बड़ी माता के मेले में गई थी। जहां से लौटते समय रात हो जाने पर जब वह घर की ओर जा रही थीं, तभी रास्ते में पानी से भरे एक गड्ढे में फिसलकर गिर पड़ी।

आसपास सुनसान होने के कारण महिला की किसी ने आवाज भी नहीं सुुनी। इस हादसे में महिला की जान चली गई। स्वजन ने उसकी खोजबीन की तब इस बारे में पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

वहीं सरसई थाना क्षेत्र के ग्राम अस्टोट निवासी काशीराम पुत्र धनीराम केवट खेत में दवाई छिड़कने गया था। इस बीच पडौस के दीपक मंहत के खेत के बीच की मेड़ पर बिजली के तारों के संपर्क में आ जाने से किसान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

किसान जब घर नहीं लौटा तो घर के लोग खेत पर पहुंचे। जहां मेड़ पर उसे बेहोश पड़ा देख वह अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter