महिला ने ऐसा मचाया हंगामा कि बैंक करना पड़ा बंद : कैश रजिस्टर उठाकर फैंके, नगदी छीनने का किया प्रयास

Datia news : दतिया। एक अकेली महिला के हंगामे पर पूरा बैंक प्रबंधन हिल गया। कर्मचारियों में अफरा तफरी का आलम देख बैंक को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। प्रबंधक ने पुलिस को खबर दी। जिसके बाद स्थिति संभल सकी।

बसई स्थित पीएनबी शाखा में सोमवार को एक महिला ने हंगामा खड़ा दिया। हंगामा इतना बढ़ा कि बैंक प्रबंधक को वहां पुलिस बुलानी पड़ी। इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक बैंक का कामकाज बंद रहा। पुलिस के आने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। लेकिन तब तक बैंकिंग कामकाज का समय निकल जाने पर वहां शाखा के बाहर इंतजार कर रहे खातेदार मायूस होकर वापिस लौटना पड़ा।

बैंक परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक सोमवार दोपहर एक महिला अपने खाते से रुपये निकालने के लिए बैंक आई थी। लेकिन जब उसके खाते में राशि न होने की जानकारी दी गई तो वह भड़क गई।

Banner Ad

जिसके बाद उसने हंगामा खड़ा करते हुए कैश काउंटर पर रखे रजिस्ट्रारों को फैंक दिया और वहां कैश को भी छीनने की कोशिश की। मामला बढ़ता देख बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद बैंक में मौजूद खातेदारों को बाहर निकालकर शाखा का शटर डाल दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हो सका।

बता दें कि करीब एक माह पहले बसई की पीएनबी शाखा के कैशियर शिशुपाल सिंह द्वारा खातेदारों के खाते से लाखों रुपये के हेरफेर का मामला सामने आया था।

इस दौरान कैशियर ने अपने खाते में रुपया जमा करने आने वाले लोगों से रुपये तो ले लिए लेकिन उन्हें खाते में जमा नहीं किया और ना ही उन्हें जमा रसीद दी। रसीद के लिए वह खातेदारों को टालमटोल करता रहा। बैंक में कैशियर लंबे समय से कार्यरत था, इसलिए खातेदार भी उसकी बात पर खामोश रह जाते थे। लेकिन जब रुपये के हेरफेर की बात सामने आई तो अब हर रोज खातेदार अपना पैसा मांगने बैंक पहुंच रहे हैं। जिससे वहां हंगामे की स्थिति पैदा होती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter