Datia news : दतिया। तेज रफ्तार बस और कार की भिडंत में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। भिंडत इतनी तेज थी की कार बस की टक्कर से कई फिट दूर तक घिसटती चली गई। गनीमत यह रही कि कार सवारों की जान बच गई और उन्हें क्षतिग्रस्त हुई कार से सुरक्षित निकाल लिया गया।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मदद कर घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया। इस दौरान कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मंगलवार को सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम चौपरा के पास घटी। घटना की खबर मिलने पर पुलिस भी मौका मुआयना करने पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा बस क्रमांक एमपी 32 जेडबी 4018 मंगलवार को दतिया से चलकर शिवपुरी की ओर जा रही थी। इसी दौरान शिवपुरी की ओर से आ रही कार से उसकी चौपरा के पास भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि कार उछलकर काफी दूर जा गिरी।
घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं बस में सवार सभी 35 सवारी सुरक्षित बताई जाती हैं। कार सवार शिवपुरी के निवासी है। जो शिवपुरी से ग्वालियर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
इधर हथियार सहित पकड़ा गया बदमाश : अवैध हथियार लेकर वारदात करने की नियत से घूम रहे बदमाश को थरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड जब्त किया गया।
थाना प्रभारी अनफासुल हसन ने बताया कि कुदारी लहराकलां रोड से आरोपित प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र लाखन सिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम लहराकला थाना थरेट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपित वारदात की फिराक में घूम रहा था।