Datia news : दतिया। चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अपने पार्टी नेताओं का पूरा ध्यान रखते हैं। अपने विजयपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मंच पर दतिया जिले के सेवढ़ा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौशल यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
जिसके बाद मंच पर मौजूद तमाम बड़े नेताओं ने कौशल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए कौशल यादव द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा।
दरअसल विजयपुर में इन दिनों विधानसभा उपचुनाव का प्रचार चल रहा है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेशाध्यक्ष पटवारी भी क्षेत्र में आमसभा और जनसंपर्क में व्यस्त हैं।
दतिया जिले से भी कांग्रेस नेता विजयपुर में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं। दतिया जिले के सेवढ़ा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सेक्टर प्रभारी कौशल यादव भी विजयपुर में पार्टी प्रचार की कमान संभाल रहे हैं।
चुनाव प्रचार के व्यस्त शेड्यूल के बीच विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमरई में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कौशल यादव का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक महेश परमार, जिला पंचायत सदस्य पिंकी भदोरिया एवं विजयपुर के विधानसभा प्रत्याशी राकेश मल्होत्रा ने मंच पर ही केक काटकर कौशल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर आदिवासी समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। सभी के साथ प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कौशल यादव ने भी आदिवासी समाज एवं सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया।